2 सितंबर 2025 को हेडिंग्ले, लीड्स में खेले गए पहले वनडे में इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट से हरा दिया। प्रोटियाज़ ने 175 गेंद बाकी रहते यह मुकाबला बड़ी आसानी से जीत लिया। इस जीत में एडेन मार्करम की 55 गेंदों में 86 रनों की तेज़ पारी और केशव महाराज के 22 रन देकर 4 विकेट का अहम योगदान रहा। इस शानदार जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली।
केशव महाराज और वियान मुल्डर ने इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया
महाराज और वियान मुल्डर की शानदार गेंदबाज़ी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड की पूरी बल्लेबाज़ी को तहस-नहस कर दिया। कप्तान टेम्बा बावुमा के पहले गेंदबाज़ी करने के फैसले को उनके गेंदबाज़ों ने बिल्कुल सही साबित किया। मेहमान टीम ने इंग्लैंड को सिर्फ 24.3 ओवर में 131 रन पर ढेर कर दिया। एक समय इंग्लैंड का स्कोर 102/3 था, लेकिन इसके बाद उन्होंने केवल 29 रन पर अपने बाकी के आठ विकेट गंवा दिए।
हाल ही में वनडे गेंदबाज़ी रैंकिंग में नंबर एक बने केशव महाराज ने शानदार स्पिन गेंदबाज़ी की। उन्होंने सिर्फ 5.3 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए और इंग्लैंड में किसी वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर बन गए।
मुल्डर ने भी बेहतरीन गेंदबाज़ी की। उन्होंने अपनी लेंथ में बदलाव करते हुए इंग्लैंड को रन बनाने से रोका। उन्होंने 7 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए, जो कि वनडे में उनका दूसरा 3 विकेट का प्रदर्शन है। उन्होंने इंग्लैंड के टॉप स्कोरर जेमी स्मिथ का विकेट लिया, जिन्हें कॉर्बिन बॉश ने लॉन्ग लेग पर शानदार कैच में बदला। इसके बाद मुल्डर ने लगातार दो गेंदों पर जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर को भी आउट कर दिया। दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ों ने भी अच्छा साथ निभाया। नांद्रे बर्गर ने बेन डकेट को एक बेहतरीन अवे-स्विंगर पर आउट किया, जबकि लुंगी एनगिडी ने जो रूट का विकेट लिया, जिन्हें विकेटकीपर रयान रिकेल्टन ने डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा। इंग्लैंड की पूरी पारी अपने पूरे 50 ओवर का आधा भी नहीं खेल सकी और बुरी तरह बिखर गई।
यह भी पढ़ें: टी20 ट्राई-सीरीज़ 2025: अफगानिस्तान की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत
एडेन मार्करम की शानदार पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल की
दक्षिण अफ्रीका की ओर से जवाब जबरदस्त रहा, जिसमें मार्करम ने हाल के वनडे इतिहास की सबसे धमाकेदार पारियों में से एक खेली। ओपनिंग बल्लेबाज़ मार्करम ने डेब्यू कर रहे बेकर के पहले ही ओवर में तीन चौके जड़ दिए, और दूसरे ओवर में दो छक्के व एक चौका लगाकर मैच की रफ्तार अपने पक्ष में कर ली। उन्होंने बेकर की गेंदबाज़ी पर लगातार आक्रामक खेल जारी रखा। बेकर ने अपने पहले चार ओवर में ही 56 रन लुटा दिए और अपने 7 ओवरों में बिना कोई विकेट लिए 76 रन देकर इंग्लैंड के वनडे डेब्यूटेंट के तौर पर सबसे महंगे गेंदबाज़ बन गए।
मार्करम ने सिर्फ 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और क्रिस मॉरिस का इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज़ फिफ्टी का नौ साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। उनकी पारी में 13 चौके और 2 छक्के शामिल थे। हालांकि वह शतक की ओर बढ़ते हुए 86 रन पर आदिल राशिद की गेंद पर आउट हो गए, लेकिन तब तक वह दक्षिण अफ्रीका को जीत के बहुत करीब पहुँचा चुके थे। दक्षिण अफ्रीका ने केवल 20.5 ओवर में ही 131 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच का अंत तब हुआ जब डेवाल्ड ब्रेविस ने राशिद की गेंद पर छक्का लगाकर जीत की औपचारिकता पूरी की। राशिद ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट जरूर लिए थे, लेकिन स्कोर पहले ही बराबर हो चुका था।
A dominant win for South Africa 🏏#cricket #ENGvSA #ODI pic.twitter.com/26rSKORMJi
— CricketTimes.com (@CricketTimesHQ) September 2, 2025