भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में बनाए गए 177 रन के जवाब में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पारी का आगाज करते हुए पहले ही ओवर में तीन चौका लगाकर अपनी मंशा जाहिर कर दी। आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे रोहित ने दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद 56 रन बना लिए। उन्होंने अब तक इस पारी में 9 चौके और एक छक्का जड़ा। वहीं टीम इंडिया के दूसरे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद खराब शॉट सिलेक्शन के कारण टॉड मर्फी की गेंद पर आउट हो गए। राहुल ने 71 गेंदों का सामना किया और 20 रन बनाए।
मेजबानों ने राहुल के रूप में एकमात्र विकेट खोया। वहीं रोहित का साथ देने आए रविचंद्रन अश्विन बगैर खता खोले पिच पर बने हुए हैं। पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया मेहमानों से महज 100 रन दूर है। वहीं टीम के 9 विकेट अभी सुरक्षित हैं।
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी कंगारुओं की शुरुआत बेहद खराब रही। दो रन के स्कोर पर टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने 82 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को संभाला, लेकिन जडेजा ने एक ही ओवर में लगातार लाबुशेन और मैट रेनशॉ का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद जड्डू ने स्मिथ को भी अपना शिकार बनाया। अंततः ऑस्ट्रेलियाई पारी 177 रन पर सिमट गयी। लाबुशेन ने टीम के लिए सबसे अधिक 49 रन बनाए।
मेजबानों के लिए जडेजा ने सर्वाधिक पांच विकेट प्राप्त किए। इसके साथ ही वह 11वीं बार एक पारी में पांच विकेट झटकने में सफल हुए। जडेजा के अलावा आर अश्विन ने तीन व मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने एक – एक विकेट अपने नाम किए।
INDIA on to the driver seat.#INDvAUS Scorecard: https://t.co/TRJARIubK1 #CricketTwitter pic.twitter.com/SpgHkObXhv
— CricketTimes.com (@CricketTimesHQ) February 9, 2023