बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के पहले मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ दिया है। नागपुर टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर पिच पर आएं रोहित ने मैच के दूसरे दिन लंच के बाद 171 गेंदों पर अपना 9वां टेस्ट शतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का यह पहला टेस्ट शतक है।
ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहली पारी में बनाए गए 177 रनो के जबाव में रोहित ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई। हालाँकि बाकी के शीर्षक्रम के बल्लेबाजों ने दूसरी छोर से निराश किया। विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ी सस्ते में आउट हो गए।
रोहित ने अपने शतक के दौरान 14 चौके और दो छक्के लगाए। बता दें, कप्तान के तौर पर रोहित का यह पहला टेस्ट शतक है। पिछले साल, कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित को भारतीय टेस्ट टीम की नेतृत्व सौंपी गयी थी।
रोहित ने अब कप्तान के रूप में इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक ठोक दिया है। वह ऐसा करने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए हैं। वहीं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस और पाकिस्तान के बाबर आजम ने बतौर कप्तान तीनों प्रारूप में शतक लगाया है।
मैच की बात करे तो रोहित के बेहतरीन शतक के दम पर भारत ने खबर लिखे जाने तक 80 ओवर में 226/5 रन बना लिए। इस दौरान रोहित 118 के व्यक्तिगत स्कोर पर नाबाद हैं वहीं साथी बल्लेबाज रविंद्र जडेजा 34 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
पहले दिन, ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी महज 177 रन पर सिमट गई थी।
Rohit Sharma showing his class in tough situation for India.pic.twitter.com/L9hE4wYHSd
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 10, 2023
Leading from the front 👊
An outstanding knock from the Indian skipper 👏#WTC23 | #INDvAUS | 📝: https://t.co/rzMJy0hmPO pic.twitter.com/DHt6JsKmLZ
— ICC (@ICC) February 10, 2023
𝐑𝐨𝐡𝐢𝐭 𝐒𝐡𝐚𝐫𝐦𝐚 𝐥𝐞𝐚𝐝𝐬 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐭𝐡𝐞 𝐟𝐫𝐨𝐧𝐭 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐚 𝐦𝐚𝐠𝐧𝐢𝐟𝐢𝐜𝐞𝐧𝐭 𝐂𝐞𝐧𝐭𝐮𝐫𝐲 🫡🫡
This is his 9th 💯 in Test Cricket.#INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/yheIs70hjO
— BCCI (@BCCI) February 10, 2023
Magnificent century from the Indian captain ROHIT SHARMA.#INDvAUS #CricketTwitter pic.twitter.com/BxXK1zH5mT
— CricketTimes.com (@CricketTimesHQ) February 10, 2023
What a player this man is @ImRo45 – never really gets the credit for his second-wind Test revival. Here is Rohit, fighting for India: walking the talk #INDvAUS #RohitSharma #IndvsAusOnSportsTak #BGTonSportsTak
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) February 10, 2023
Not one half-century from either side, and @ImRo45 gets a hundred on a wicket where everyone found the going tough. He made it look so easy. #INDvAUS #IndvsAusOnSportsTak pic.twitter.com/uIem4gSJ2b
— Rahul Rawat (@rawatrahul9) February 10, 2023