बुधवार को राजकोट में 66 रन से आखरी मुकाबला हारने के बावजूद भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS)के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (2-1) जीत ली।
तीसरे वनडे में विराट कोहली और कुलदीप यादव के साथ नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई, जिन्हें भारत के विजयी एशिया कप 2023 अभियान के बाद टीम की रणनीति के एक हिस्से के रूप में पहले दो मुकाबलों के लिए आराम दिया गया था।
इस रोमांचक मुकाबले में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी। डेविड वार्नर (56) और मिशेल मार्श (96) की सलामी जोड़ी ने मेजबान टीम के लिए मजबूत नींव रखी, इसके बाद स्टीव स्मिथ (74) और मार्नस लाबुशेन (72) की तूफानी पारियों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को निर्धारित 50 ओवर में 352 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में रोहित ने वाशिंगटन सुंदर (18) के साथ 81 रनों की जोरदार पारी खेलकर शानदार शुरुआत की। इसके आलावा विराट (56) और श्रेयस अय्यर (48) ने भी जोरदार पारियां खेलीं, लेकिन मेन इन ब्लू नियमित अंतराल पर विकेट खोता रहा, अंततः 286 रन पर ढेर हो गया और मैच हार गया।
सीरीज 2-1 से जीतने के बावजूद रोहित शर्मा ने ट्रॉफी को नहीं लगाया हाथ
जाहिर तौर पर केएल राहुल ने पहले दो मैचों में भारत की कप्तानी की और खास बात ये रही कि भारत ने वो दोनों मैच जीते। ऐसे में कप्तान रोहित ने उदारता दिखाते हुए राहुल को ट्रॉफी लेने के लिए आगे भेजा। रोहित को संयुक्त रूप से ट्रॉफी लेने के लिए कहे जाने के बावजूद उन्होंने ट्रॉफी को नहीं छुआ और राहुल की ओर ही खिताब देने का इशारा करते रहे।
अब रोहित के इस शानदार जेस्चर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैन्स उस पर खूब प्यार बरसा रहे हैं।
वीडियो यहाँ देखें:
Captain @ImRo45 & @klrahul collect the @IDFCFIRSTBank Trophy as #TeamIndia win the ODI series 2⃣-1⃣ 👏👏#INDvAUS pic.twitter.com/k3JiTMiVGJ
— BCCI (@BCCI) September 27, 2023
बताते चले कि भारत अपने अभ्यास मैच क्रमशः 30 सितंबर और 3 अक्टूबर को क्रमशः इंग्लैंड व नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगा। रोहित की अगुवाई वाली टीम आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप 2023 के अपने शुरुआती मैच में 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।
देखें: रविचंद्रन अश्विन वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होंगे या नहीं – कप्तान रोहित शर्मा ने कर दिया स्पष्ट