आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान की टीम भारत पहुंच चुकी है। पाकिस्तानी खिलाड़ी 2016 टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार भारत आए हैं। बता दें, बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान टीम बुधवार (27 सितंबर) को हैदराबाद पहुंची, जहां खिलाड़ियों का भारतीय समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया, जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। इसी बीच पाकिस्तानी खेमे का एक खिलाड़ी इन दिनों सुर्खियों में है। इस खिलाड़ी के चर्चा में रहने के दो कारण हैं, पहला, वह लंबे समय के बाद अपनी राष्ट्रीय टीम में वापसी करने और विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार है और दूसरा, उसका भारत के साथ एक विशेष रिश्ता है।
दरअसल, जून 2022 में पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी वनडे मैच खेलने वाले हसन अली (Hassan Ali) तेज गेंदबाज के तौर पर वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत आए हैं. स्टार गेंदबाज नसीम शाह की चोट के कारण, मेन इन ग्रीन ने हसन को अपने कैंप में जोड़ा। जाहिर तौर पर हसन लंबे समय से पाकिस्तान के लिए अहम गेंदबाज रहे हैं और उनके पास विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलने का अनुभव है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन पर भरोसा जताया और आखिरी वक्त पर उन्हें टीम में शामिल कर लिया।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने जारी की फाइनल 15 खिलाड़ियों की लिस्ट, 37 साल के खिलाड़ी को मिली सरप्राइज एंट्री
हसन का भारत से रिश्ता
हसन की पत्नी 29 वर्षीय सामिया आरज़ू भारत की मूल निवासी हैं। शामिया हरियाणा के नूंह जिले के मेवात की रहने वाली हैं और एक पेशेवर इंजीनियर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हसन और शामिया की पहली मुलाकात दुबई में हुई थी। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती बढ़ती गई और जल्द ही ये दोस्ती प्यार में बदल गई।
हसन ने 2019 में दुबई में शामिया से शादी की। दोनों अब एक बेटी के माता-पिता हैं और खुशहाल जीवन का आनंद ले रहे हैं।
अब हसन को भारत में देखकर फैंस काफी उत्साहित हैं. इसी कड़ी में एक फैन ने शामिया और हसन की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘भाई अपने ससुराल पहुंच गए हैं’
वहीं एक अन्य फैन ने लिखा – ‘दामाद जी आंगन में पधारो, वेलकम टू इंडिया हसन अली’