क्रिकेट जगत इस वक्त वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) की तैयारियों में जुटा हुआ है, जिसकी शुरुआत गुरुवार (5 अक्टूबर) से इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) मैच के साथ हो रही है। इस मेगा इवेंट में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ मैच से करेगी। इसी बीच भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की पत्नी दीपिका पल्लीकल (Dipika Pallikal) ने खेल की दुनिया में बड़ी कामयाबी हासिल की है।
दरअसल, दीपिका ने एशियन गेम्स 2023 (Asian Games) के स्क्वैश मिक्स्ड डबल्स में मलेशिया को हराकर स्वर्ण पदक जीता है। खास बात यह है कि इस संस्करण में दीपिका ने भारत के लिए यह दूसरा पदक जीता है। पहले टीम इवेंट में 1 ब्रॉन्ज मेडल जीता और अब मिक्स्ड डबल्स के फाइनल मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने गोल्ड मेडल जीता।
यह भी पढ़ें: शिखर धवन को पत्नी आयशा मुखर्जी से मिला तलाक, बेटे जोरावर को लेकर भी आया बड़ा फैसला, जाने डिटेल्स
दिनेश कार्तिक ने दी दीपिका को बधाई
चीन में पत्नी की बड़ी उपलब्धि से दिनेश का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। उन्होंने ट्विटर (अब एक्स) पर वीडियो शेयर कर दीपिका को बधाई दी है। उन्होंने लिखा, ‘फिर से गोल्ड का समय। बहुत अच्छे दीपिका और हरिंदर।’ टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को वीडियो देने के लिए कार्तिक ने उन्हें धन्यवाद कहा है।
Its gold time again 😍😍😍🏅🏅🏅
Well done @DipikaPallikal and harinder
Thanks @Sundarwashi5 for the video #GOLD#AsianGames2023 #Squash pic.twitter.com/N5PRRrhW5i
— DK (@DineshKarthik) October 5, 2023
दिनेश कार्तिक की दूसरी शादी
बताते चले कि कार्तिक ने अपने इंटरनेशनल डेब्यू के तीन साल बाद 2007 में अपनी बचपन की दोस्त निकिता वंजारा (Nikita Vanjara) से शादी की थी। उनकी शादी करीब 5 साल तक ही चल पाई। इसके बाद साल 2012 में दोनों अलग हो गए। बाद में निकिता ने टीम इंडिया के एक अन्य बल्लेबाज मुरली विजय (Murali Vijay) से शादी कर ली।
निकिता से तलाक के बाद 2013 में दिनेश की मुलाकात भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से हुई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और 2015 में उन्होंने शादी कर ली। साल 2021 में इस जोड़े को जुड़वां बच्चे हुए।