बहुप्रतीक्षित वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) शुरू हो चुका है। फैंस अपनी-अपनी टीमों को लेकर उत्साहित हैं। भारत में हो रहे इस मेगा इवेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान की टीम भी इन दिनों भारत में है। पाकिस्तानी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया जा रहा है। इसी बीच उनकी टीम का एक खिलाड़ी अपनी ससुराल भारत में होने के कारण चर्चा में है।
दरअसल, पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली ने भारतीय मूल की सामिया आरज़ू नाम की लड़की से शादी की है। सामिया हरियाणा के नूंह जिले की रहने वाली हैं। हसन और सामिया की शादी 20 अगस्त 2019 को दुबई के अटलांटिस पाम जुबेरा पार्क होटल में हुई थी।
सामिया आरजू फरीदाबाद स्थित मानव रचना विश्वविद्यालय से बीटेक इन एरोनॉटिकल कर चुकी है।
सामिया फ़िलहाल एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर हैं और वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
इंजीनियर सामिया और क्रिकेटर हसन एक बेटी के माता पिता हैं।
चार साल बाद भारत पहुंची सामिया
सामिया अपनी बेटी के साथ हरियाणा के गुरुग्राम पहुंच गई हैं। चार साल बाद भारत लौटीं सामिया फिलहाल अपने माता-पिता, भाई और बहन के साथ गुरुग्राम में हैं। आपको बता दें, सामिया का पैतृक गांव नूंह जिले का चंदेनी गांव है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लोग सामिया के गांव आने का इंतजार कर रहे हैं।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप के बाद हसन अपने ससुराल वालों से मिलने के लिए गुरुग्राम भी जा सकते हैं।