भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेल पाएंगे।
अय्यर को पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान पीठ में चोट लग गई थी। इसी वजह से उन्हें नागपुर टेस्ट से भी बाहर होना पड़ा था। फिलहाल अय्यर नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। इस बीच उनकी चोट को लेकर खबर आई है कि वो मैच के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें सीधे टेस्ट मैच में उतारने का जोखिम नहीं लेना चाहता है, क्योंकि इसमें उन्हें 90 ओवरों के लिए फील्डिंग करनी होगी और लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है। वहीं बीसीसीआई के मापदंड के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय मैच में उतरने से पहले अब अय्यर को घरेलू मैच खेल कर फिटनेस साबित करनी होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रेयस अय्यर फिलहाल, बैंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपने रिहैब से गुजर रहे हैं और बताया जा रहा है कि वह काफी हद तक अपने चोट से उबर भी गए हैं। अपने ‘स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग’ ट्रेनिंग का वीडियो अय्यर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर भी किया है।
Weathering the storm my own way 🪄 pic.twitter.com/9cFqwrwRSw
— Shreyas Iyer (@ShreyasIyer15) February 9, 2023
बताया जा रहा है कि एक से 5 मार्च तक मध्यप्रदेश के खिलाफ होने वाले ईरानी कप मैच में अय्यर को अपनी फिटनेस साबित करने के लिए कहा जा सकता है। इससे पहले चयन समिति ने रवींद्र जडेजा को फिटनेस साबित करने के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए कहा था।
अय्यर के अलावा जयदेव उनादकट भी दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे। बीसीसीआई ने उनादकट को रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेलने के लिए रिलीज कर दिया है। बता दें, रणजी ट्रॉफी का फाइनल गुरुवार (16 फरवरी) से सौराष्ट्र और बंगाल के बीच खेला जाएगा। उनादकट सौराष्ट्र की टीम का नेतृत्व करते हैं।