भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने जीत के बाद अब टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। आईसीसी द्वारा बुधवार को जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया 115 अंकों के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई है। इसके साथ ही भारतीय टीम क्रिकेट अब तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 पर पहुंच गई है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आगाज से पहले भरतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में दूसरे पायदान पर काबिज थी जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले स्थान पर थी। नागपुर में मिली करारी शिकस्त के बाद ऑस्ट्रेलिया अब 111 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई है।
टेस्ट में नंबर एक बनने के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने एक नया इतिहास रच दिया है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार ही हुआ है जब टीम एक साथ तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनी हो।
शीर्ष पर टीम इंडिया
- टेस्ट रैंकिंग- भारत नंबर-1, 115 रेटिंग्स
- वनडे रैंकिंग- भारत नंबर-1, 114 रेटिंग्स
- टी-20 रैंकिंग- भारत नंबर-1, 267 रेटिंग्स
India at the top of cricket in ranking. pic.twitter.com/z9Q9R1QQ7M
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 15, 2023
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में प्रदर्शन का टीम इंडिया के खिलाड़ियों को भी फायदा हुआ है। शतक जड़ने वाले कप्तान रोहित शर्मा अब बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 8 पर आ गए हैं। वहीं रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने के बेहद करीब पहुंच गए हैं। अश्विन फिलहाल दूसरे पायदान पर काबिज हैं। उनकी रेटिंग 846 है, जबकि वर्तमान में नंबर 1 पर विराजमान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की रेटिंग 867 है। इसके अलावा हाल ही में टीम इंडिया में वापसी करने वाले धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर्स की सूचि में शिर्ष पर हैं। वहीं अक्षर पटेल इस लिस्ट में 7वें नंबर पर काबिज हैं।