भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार (17 फरवरी) से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा। मुकाबले से पहले टीम इंडिया के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ ने श्रेयस अय्यर को दूसरे टेस्ट की अंतिम एकादश में शामिल किए जाने के सवाल पर बड़ा अपडेट दिया है।
दरअसल, मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान द्रविड़ ने यह स्पष्ट किया कि यदि अय्यर अपनी फिटनेस साबित करके टेस्ट मैच का भार झेल सकते है तो उन्हें सीधा अंतिम ग्यारह में जगह मिलेगी।
द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा “काफी अच्छा लगता है जब कोई खिलाड़ी अपनी चोट से उभरकर टीम में वापसी कर रहा होता है। हम कभी नहीं चाहते कि कोई खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हो जाए। इससे उसकी सोच में भी फर्क पड़ता है। काफी खुशी महसूस हो रही है कि वो अब फिट हैं और वापसी कर रहे हैं। ट्रेनिंग के बाद ही हम उनके ऊपर अपना फैसला सुनाएंगे। आज उन्होंने काफी लंबा सेशन किया और ट्रेनिंग भी की। अगर वो पूरी तरह से फिट है और इस मैच के पांचों दिन का लोड उठा सकते हैं तब उनके पहले के प्रदर्शन को देखते हुए वो सीधा प्लेइंग XI में शामिल हो जाएंगे।”
द्रविड़ ने आगे कहा, “श्रेयस स्पिन को काफी अच्छा खेलते हैं और उनका टेंपरामेंट भी काफी शानदार रहा है। श्रेयस अय्यर ने कई बार मुश्किल परिस्थितियों में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और बड़ा स्कोर बनाया है। जडेजा और पंत ने भी ऐसा ही किया है। उम्मीद करता हूं कि श्रेयस आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे।”
बता दें, पीठ में चोट लगने की वजह से अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो गए थे। इसके बाद से ही वह एनसीए में रिहैबिलिटेशन कर रहे थे और अब वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलते नजर आएंगे।