• दिल्ली टेस्ट मैच की पहली पारी में, मोहम्म्द शमी डेविड वार्नर को आउट करने में सफल रहे|

  • वार्नर 15 रन बनाकर आउट हुए।

IND vs AUS: मोहम्मद शमी की गेंद ने टप्पा पड़ते ही बदला कांटा, डेविड वार्नर हुए आउट – देखें वीडियो
मोहम्मद शमी (फोटो: ट्विटर)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर के रूप में पहला झटका दिया। वॉर्नर पिछले मैच में भी शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए थे। वहीं दिल्ली टेस्ट में एक बार फिर वह शमी की गेंद पर चकमा खा गए और विकेटकीपर केएस भरत को कैच थमा बैठे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, पारी के 16वें ओवर में गेंदबाजी करने आए शमी की पहली गेंद नीची रही वहीं दूसरी गेंद ने उछाल के साथ साथ टप्पा पड़ते ही अचानक बाहर की ओर कांटा बदल लिया। जिसे देखकर वॉर्नर हैरान रह गए और जब तक वह ज्यादा कुछ समझ पाते गेंद उनके बल्ले से टकराकर सीधे कीपर के हाथों में चली गई। वॉर्नर को मात्र 15 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन जाना पड़ा। आउट होने के बाद वॉर्नर काफी निराश दिखे, वहीं शमी का जश्न ज़ोरो पर था।

वीडियो यहाँ देखें:

वहीं, मैच की बात करे तो पहले दिन के चाय विश्राम तक कंगारुओं ने 56 ओवर में छह विकेट खोकर 199 रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 81 रन की शानदार पारी खेली। शतक के करीब ख्वाजा को रविंद्र जडेजा ने चलता किया। वहीं टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशाने इस मुकाबले में फ्लॉप साबित हुए। दोनों महज 0 और 18 के कुल योग पर रविचंद्रन अश्विन का शिकार हुए। वहीं पीटर हैंड्सकॉम्ब और कप्तान पैट कमिंस की जोड़ी क्रमशः 36 व 23 रन बनाकर पिच पर मौजूद थी। इस दौरान भारत के लिए अश्विन ने तीन, शमी ने दो और जडेजा ने एक विकेट प्राप्त किए।

टैग:

श्रेणी:: मोहम्मद शमी वीडियो

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।