भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। यह मुकाबला टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट करियर का 100वां मैच था। इस खास मौके पर कंगारू टीम ने पुजारा को स्पेशल गिफ्ट दिया है।
दिल्ली में खेले गए इस मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पुजारा को ऑस्ट्रेलिया टीम की टी-शर्ट गिफ्ट की है। जिस पर कंगारू टीम के सभी खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ हैं। कमिंस ने पुजारा को यह उपहार ड्रेसिंग रूम में दिया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कमिंस द्वारा पुजारा को जर्सी भेंट किए जाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की है। बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा, “स्प्रिट ऑफ क्रिकेट।”
वहीं हार के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम की इस खेल भावना वाली तस्वीर पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Spirit of Cricket 👏🏻👏🏻
Pat Cummins 🤝 Cheteshwar Pujara
What a special gesture that was! 🇮🇳🇦🇺#TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/3MNcxfhoIQ
— BCCI (@BCCI) February 19, 2023
बता दें, पुजारा भारत की ओर से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 13वें खिलाड़ी बन गए हैं। पुजारा अपने 100वें टेस्ट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए। हालाँकि दूसरी पारी में उन्होंने 31 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई।
In his 1️⃣0️⃣0️⃣th Test, @cheteshwar1 finishes off the chase in style 🙌🏻#TeamIndia secure a 6️⃣-wicket victory in the second #INDvAUS Test here in Delhi 👏🏻👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/hQpFkyZGW8@mastercardindia pic.twitter.com/Ebpi7zbPD0
— BCCI (@BCCI) February 19, 2023
मैच की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 जबकि दूसरी पारी में 113 रन बनाए। पहली पारी में एक रन की बढ़त के आधार पर कंगारू टीम द्वारा मिले 115 रन के लक्ष्य को भारत ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया और इसके साथ ही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे हो गए।