भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने साउथ अफ्रीका (SA vs IND) के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच की पहली पारी में काफी बेहतरीन गेंदबाजी की और लगभग अकेले दम पर ही पूरी प्रोटियाज टीम को समेट दिया। सिराज ने अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 15 रन देकर छह विकेट लिये। उनके घातक स्पैल के चलते पूरी दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली पारी में महज 55 रन पर ऑलआउट हो गई। मैच के बाद सिराज ने अपनी शानदार गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी।
दरअसल, सिराज ने बताया है कि वह सेंचुरियन टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और इसीलिए वह इस मैच में उसकी भरपाई करना चाहते थे। सिराज के मुताबिक, उन्हें एहसास हुआ कि पहले टेस्ट मैच में उन्होंने क्या गलती की थी और इस बार उन चीजों में सुधार किया। दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन पर मिली-जुली राय दी।
सिराज ने कहा, “मुझे ये एहसास हुआ कि मैंने पिछले मैच में क्या गलती की थी और उसकी भरपाई इस बार करना चाहता था। मैंने उसी तरह से अपनी प्लानिंग कर रखी थी। मैं लगातार एक ही एरिया में गेंद डालना चाहता था और इसका मुझे फायदा भी हुआ। ये विकेट सेंचूरियन जैसी ही लग रही थी। इस मैच में बुमराह के साथ मिलकर मैंने कई मेडन ओवर डाले और इससे काफी फर्क पड़ा।”
देखें: लाइव मैच में हाथों से धनुष-बाण का चिन्ह बनाकर श्रीराम को याद करने लगे विराट कोहली, वीडियो हुआ वायरल
दो मैचों की टेस्ट सीरीज के हालिया और समापन मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर क्रीज पर अपनी पारी शुरू करने का फैसला किया। प्रोटियाज टीम शुरुआती बल्लेबाजी में महज 55 रन पर सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम का प्रदर्शन भी औसत रहा और उन्होंने अपनी पहली पारी में 153 रन बनाए, जिससे उन्हें 98 रनों की बढ़त मिली।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीकी टीम का स्कोर 62/3 था। पहली पारी के नतीजों पर गौर करें तो भारत ने फिलहाल 36 रन की बढ़त बना रखी है। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में हुए शुरुआती टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है।
यह भी पढ़ें: अपनी ही टीम के खिलाड़ियों को कोसते नजर आए शाहीन अफरीदी, सिडनी टेस्ट में नहीं खिलाए जाने पर भी दिया बड़ा बयान