भारतीय टीम ने इंग्लैंड ( IND vs ENG) को चौथे टेस्ट में 5 विकेट से रौंद पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाई हुई है। सीरीज का अंतिम मुकाबला धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जाएगा। इसी बीच टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। टीम के स्टार बल्लेबाज के आखिरी टेस्ट में भी खेलने पर संकट के बादल छा गए हैं।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की। रिपोर्ट्स के अनुसार, विकेटकीपर बल्लेबाज फिलहाल 90 फीसदी फिट है। जून में होने वाले टी-20 वल्र्ड कप 2024 को देखते हुए बीसीसीआई उनपर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता। यही वजह है कि एक्सपर्ट की देखरेख में इलाज कराने के लिए उन्हें लंदन भेजा गया है। ऐसे में उनके धर्मशाला टेस्ट में न खेलना लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि, भारत के लिए राहत की बात है कि उनकी गैरमौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 के दौरान उनकी जांघ में चोट लग गई थी जिसकी वजह से वह क्रिकेट से लंबे समय तक दूर रहे। चोट को देखते हुए स्टार बल्लेबाज ने लंदन में सर्जरी कराई और फिट होने के बाद भारत के लिए एशिया कप में शानदार प्रदर्शन कर वापसी की। यहां तक कि उन्होंने पूरा वर्ल्ड कप खेला। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच खेलने के बाद चोट ने एक बार फिर उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की सफल सर्जरी पर पीएम मोदी का बड़ा रिएक्शन आया सामने, जानिए प्रधानमंत्री ने क्या कुछ कहा
बूम-बूम की वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट से आराम दिए गए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पांचवे टेस्ट में वापसी तय है। गौरतलब है कि बूम-बूम लगातार क्रिकेट खेल रहे थे। विश्व कप खत्म होने के बाद दक्षिण अफ्रीका संग सीरीज में भी वह नजर आएं। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज के पहले तीन मैचों में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से विरोधियों को घूटने टेकने पर मजूबर कर दिया। तेज गेंदबाज के वर्क लोड को संभालने के लिए टीम मैनेजमेंट ने बुमराह को रांची टेस्ट से रिलीज कर दिया था।