• UAE के बल्लेबाज ने अपने PSL करियर की दूसरी सेंचुरी ठोक दी।

  • PSL 2024 में रविवार 3 मार्च को मुल्तान सुल्तान और कराची किंग्स के बीच खेला गया था मैच।

10 चौके और 5 छक्के… UAE के इस नए खिलाड़ी ने PSL 2024 में बल्ले से मचाया धमाल, महज कुछ ही गेंदों में जड़ा टूर्नामेंट का दूसरा शतक
उस्मान खान (फोटा- ट्विटर)

अपने अंतिम पढ़ाव यानि प्लेऑफ्स की ओर बढ़ चुके पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) में रोमांच बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को नेशनल स्टेडियम कराची में खेले गए मैच में मुल्तान सुल्तान (Multan Sultan) के लिए खेलते हुए UAE के स्टार बल्लेबाज ने अपने PSL करियर का दूसरा सैकड़ा जड़ दिया।

दरअसल, कराची किंग्स (Karachi Kings) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी कर रही मुल्तान के लिए खेलते हुए 28 वर्षीय बल्लेबाज उस्मान खान (Usman Khan) ने धमाकेदार पारी खेली। खान ने 10 चौकें और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से महज 59 गेंदों में 106 रन ठोक डाले। इस दौरान उनका स्ट्राईक रेट 179.66 का था। इस पारी की बदौलत उस्मान को मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।

यहां देखें वीडियो:

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला मुल्तान सुल्तान के लिए सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करते हुए मुल्तान ने उस्मान खान (59 गेंदों में 106 रन) और मोहम्मद रिजवान (44 गेंदों में 58 रन) की शानदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 189 रन बना डाले। कराची के लिए ब्लेसिंग मुजरबानी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को तगड़ा झटका, टीम का अहम खिलाड़ी आधे से ज्यादा टूर्नामेंट से बाहर!

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची किंग्स 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी और मुकाबला 20 रन से गवां दिया। किंग्स के लिए सबसे ज्यादा शोएब मलिक ने 28 गेंदों में 38 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौकें शामिल थे। वहीं, मुल्तान के लिए उसामा मिर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।

प्लेऑफ में मुल्तान

मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुलतान ने कुल खेले 7 मैचों में 6 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है। कराची के ऊपर मिली जीत के साथ ही मुल्तान ने PSL 2024 के प्लेऑफ्स में एंट्री कर ली है। पीएसएल के नौवें संस्करण के प्लेऑफ में जानी वाली मुल्तान पहली टीम बन गई है। अब 2022 और 2023 के पीएसएल फाइनल में मिली हार को भुलाकर रिजवान की टीम की नजरें अपने दूसरे खिताब जीतने पर टिकी हुई है। वहीं, दूसरी ओर कराची किंग्स लगातार मिली 3 हार की वजह से प्वाइंट्स टेबल में पांचवे नंबर पर खिसक गई है।

यह भी पढ़ें: ध्रुव जुरेल को एम एस धोनी बताने वाले बयान पर सुनील गावस्कर ने दी सफाई, बोले- ‘माही जैसा कोई नहीं…’

टैग:

श्रेणी:: पीएसएल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।