• हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने आईपीएल की जमकर तारीफ की है।

  • 22 मार्च, 2024 से खेला जाएगा आईपीएल का 17वां सीजन।

एमएस धोनी ने बताया क्यों है IPL इतना स्पेशल? जानिए CSK के कप्तान ने क्या कुछ कहा
एमएस धोनी (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल के सबसे सफल कप्तान में से एक एमएस धोनी (MS Dhoni) सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वजह है अनंत अंबानी और राधिका मार्चेंट की जामनगर में खत्म हुई प्री-वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने की तस्वीरें वायरल होना। जिसके बाद क्रिकेट फैंस अपने आईडल को आईपीएल 2024 में देखने के लिए काफी उत्साहित हो गए हैं। इसी बीच चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कप्तान धोनी ने दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 क्रिकेट लीग यानि आईपीएल की जमकर तारीफ की है।

गौरतलब है कि धोनी की कप्तानी में CSK ने पांच बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया है। इससे पहले यह कारनामा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुंबई इंडियंस ने कर दिखाया है। मशहूर क्रिकेट टूर्नामेंट में शुरूआती 2008 सीजन से खेल रहे धोनी इसके 17वें सीजन यानि आईपीएल 2024 में भी खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि, यह देखना होगा कि क्या वह पूरा सीजन बतौर कप्तान खेलेंगे या फिर इसकी जिम्मेदारी किसी और खिलाड़ी के दे देंगे। बहरहाल, धोनी टूर्नामेंट की तारीफ में कसीदे पढ़ते नजर आए।

यह भी पढ़ें: गायकवाड़ को मिल सकती है CSK की कप्तानी, जानिए तीन कारण जो रुतुराज को बनाता है दमदार उम्मीदवार

दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स के साथ हाल ही में हुई बातचीत में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने लीग की खासियत पर अपनी प्रतिक्रिया दी। इसके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ने यह भी बताया कि आईपीएल में खेल रहे विदेशी खिलाड़ियों से उन्हें कैसे खूब सिखने को मिला। धोनी ने कहा, ‘आईपीएल की वजह से कई सारे विदेशी प्लेयर्स को समझने का मौका मुझे मिला। मैं विरोधी टीम के खिलाड़ियों से ज्यादा बात करने वाला इंसान नहीं हूं लेकिन आईपीएल के दौरान मुझे काफी ओवरसीज प्लेयर्स के बारे में जानने का मौका मिला कि वो क्रिकेट के बारे में क्या सोचते हैं और उनका कल्चर क्या है। इन सबकी वजह से आईपीएल काफी दिलचस्प हो गया।’

22 मार्च को बजेगा बिगुल

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 का बिगुल 22 मार्च को बजेगा। टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना फैफ डुप्लेसिस की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से चेपॉक में होगा। वहीं, बताते चलें कि फिलहाल टूर्नामेंट के पहले लेग के तहत 17 दिनों का मैच शेड्यूल जारी किया गया है जिसमें सभी टीमें 4-4 मुकाबले खेलेगी जबकि कोलकाता नाईट राइडर्स ही एक ऐसी एकमात्र टीम है जो 3 मैच खेलेगी। बाकी के बचे मैचों का शेड्यूल लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों को देखते हुए बाद में ऐलान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: सहवाग का बेटा ले रहा था कोहली का इंटरव्यू, दिग्गज बल्लेबाज से हो गई भारी गलती, देखिए वीडियो

टैग:

श्रेणी:: महेंद्र सिंह धोनी

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।