भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पिछले 1 महीनें से चल रहा 5 टेस्ट मैचों का सीरीज अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ पहुंचा है। सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 7 मार्च से 11 मार्च के बीच खेला जाएगा। 3-1 से पहली ही सीरीज अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम की नजरें 4-1 के साथ टेस्ट खत्म करने की है। इससे पहले आईए जान लेते हैं आखिरी बार धर्मशाला में कब टेस्ट खेला गया और किसने बाजी मारी थी।
आपको बता दें कि साल 2017 में धर्मशाला स्टेडियम में पहली बार टेस्ट क्रिकेट क्रिकेट खेला गया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 2016-17 सीजन का आखिरी और चौथा टेस्ट धर्मशाला में खेला गया था। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर सीरीज भी 2-1 से जीत ली थी। खास बात यह रही कि उस मैच में प्लेइंग-11 का हिस्सा रहे रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को 4 विकेट लेने और 63 रन की पारी खेलने की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला। इसके अलावा इस ऑलराउंडर ने पूरी सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी अपने नाम किया था।
यह भी पढ़ें: धर्मशाला टेस्ट में बनेगा अनोखा रिकॉर्ड, एक साथ ये दो स्टार खेलेंगे अपना 100वां टेस्ट
स्पिनर्स का रहा था जलवा
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 10 विकेट खोकर 300 रन बनाए। खास बात यह है कि 6 विकेट स्पिनर्स ने चटकाए जिसमें कुलदीप यादव को 4 जबकि रविचंद्नन अश्विन, जडेजा को 1-1 विकेट मिला। जवाब में भारतीय टीम ने भी पहली पारी में 332 रन बना 32 रन की लीड ली। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पिनर नाथन लायन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए थे। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम को भारत के स्टार स्पिनर्स अश्विन और जडेजा ने 3-3 विकेट लेकर घुटने टेकने को मजबूर कर दिया। दोनों के अलावा उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार के भी खाते में 3 और 1 विकेट गए। खतरनाक गेंदबाजी की बदौलत मेहमान 137 रन पर ही ऑलआउट हो गई और इस तरह भारत ने 105 रन के मिले टार्गेट को 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया और मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम कर लिया है।
कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2017 टेस्ट में स्पिनर्स का बोलबाला रहा था। भारत को कुल 12 विकेट स्पिनर्स ने ला कर दिए थे। ऐसे में भारतीय टीम एक बार फिर 7 मार्च से धर्मशाला में हो रहे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में अपने तीन दमदार स्पिनर्स जडेजा, अश्विन और कुलदीप के साथ मैदान में उतर सकती है।