भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीसरे टेस्ट का पहला दिन पूरी तरीके से कंगारुओं के नाम रहा। उन्होंने पहले गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया की पहली पारी में मात्र 109 रनों पर समेट दिया, वहीं इसके बाद दिन का खेल समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए। जिससे ऑस्ट्रलियाई टीम पहली पारी के आधार पर 47 रन की बढ़त बनाने में कामयाब रही।
इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया को सस्ते समेटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड भी अच्छी साझेदारी बनाने में नाकामयाब रहें और हेड महज 9 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर रविंद्र जडेजा की गेंद पर आउट हो गए। हालाँकि ख्वाजा ने टीम के लिए महत्वपूर्ण 60 रन जरूर बनाए लेकिन वह भी जड्डू की गेंद पर शुभमन गिल को कैच थमा बैठे। जडेजा ने हेड और ख्वाजा के अलावा मार्नस लाबुशेन (31) और स्टीव स्मिथ (26) को भी अपना शिकार बनाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब और कैमरन ग्रीन क्रमशः 7 व 6 रन बनाकर नाबाद हैं और कंगारू टीम एक मजबूत बढ़त की ओर अग्रसर है।
इससे पहले स्पिनरों के लिए मददगार इंदौर की पिच पर भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए और टीम के पाँच खिलाड़ी दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सके। विराट कोहली ने सबसे अधिक 22 रन बनाए। वहीं केएल राहुल के विकल्प के रूप में टीम शामिल हुए गिल 21 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा 12 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया के लिए बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुन्हमैन ने 5 विकेट झटके। वहीं नाथन लियोन और टॉड मर्फी को क्रमशः 3 व 1 विकेट मिला।