पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) में मंगलवार, 5 मार्च को मुल्तान सुल्तान (Multan Sultans) और पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) के मैच के बाद एक शानदार नजारा देखने को मिला। पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पीएसएल में विपक्षी टीम मुल्तान सुल्तान के कप्तान और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की बेटी के साथ मस्ती करते हुए नजर आए।
दरअसल, सोशल मीडिया (X) पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें रिजवान की बेटी ‘ऐना’ के साथ बाबर आजम मस्ती के मूड में दिखे। वीडियो में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर बच्चों जैसी हरकत करते हुए ‘ऐना’ को चिढ़ा रहे थे। इस दौरान रिजवान की नन्ही बेटी भी मुल्तान के कप्तान को चिढ़ाने से पीछे नहीं हटी।
यहां देखें वीडियो:
Babar Azam Teasing Muhammad Rizwan’s Daughter "Aina" 😭
Chal abbay nu keh chal chal 😭#BabarAzam #HBLPSL9 #PSL2024 pic.twitter.com/jl1fVPaX20— Rizwan Babar Army (@RizwanBabarArmy) March 5, 2024
पीएसएल 2024 में मंगलवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में पेशावरी जाल्मी ने टूर्नामेंट में प्वाइंट्स टेबल पर काबिज नंबर-1 टीम मुल्तान सुल्तान को महज चार रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जाल्मी ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना डाले। बाबर आजम और सैम आयुब ने पहले विकेट के लिए 6.6 ओवरों में 84 रन जोड़ दिए। 3 चौकें और 5 छक्कों की मदद से आयुब ने 22 गेदों में ताबड़तोड़ 46 रन की पारी खेली। हालांकि, वह अर्धशतक नहीं बना सके। 46 रन के स्कोर पर एलबीडब्लू होने के बाद कप्तान बाबर आजम ने मोर्चा संभाला और आउट होने से पहले टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा गए। उन्होंने 40 गेंदों में 64 रन की पारी खेली जिसमें 7 चौकें और 2 छक्कें शामिल थे। मुल्तान के लिए उसामा मिर और क्रिश जॉर्डन ने क्रमश: 3 और 2 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: अश्विन को मिला 100वां टेस्ट कैप, अब तक मात्र इन 14 खिलाड़ियों ने हासिल किया है खास उपलब्धि
205 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही मुल्तान सुल्तान ने अच्छी लड़ाई लड़ी, लेकिन 20 ओवर में 200 रन बनाने के साथ ही लक्ष्य से 4 रन दूर रह गई। ईफ्तिखार अहमद (27 गेंदों में 60 रन) और क्रिश जॉर्डन (12 गेंदों में 30 रन) ने छठें विकेट के लिए 75 रन की जबरदस्त साझेदारी की, लेकिन मैच जीतने के लिए यह काफी नहीं था। पेशावर के लिए आमिर जमाल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए जबकि नवीन उल हक और मेहरान मुमताज को 1-1 विकेट हासिल हुआ।
इस जीत के साथ पेशावर जाल्मी पीएसएल 2024 प्वाइंट्स टेबल में नंबर-3 आ गई है। कुल खेले 8 मैचों में 4 जीत के साथ जाल्मी के पास 9 अंक है। वहीं, इस टूर्नामेंट में कुल खेले 8 मैचों में 6 जीत और 12 अंक के साथ मुल्तान सुल्तान अब भी अंक तालिका में नंबर-1 स्थान पर काबिज है।