• इंग्लैंड की पहली पारी खत्म होने के बाद रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव के बीच दिखा अद्भुत नजारा।

  • कुलदीप यादव ने अपने टेस्ट करियर में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं।

IND vs ENG: पारी खत्म होने के बाद एक दूसरे को गेंद थमाते दिखे अश्विन और कुलदीप, देखिए भावुक कर देने वाला पल
भारतीय टीम (फोटो: ट्विटर)

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट में एक बेहद भावुक कर देने वाला नजारा देखने को मिला। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें इंग्लैंड की पारी खत्म होने के बाद भारत के दो स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और रविचंद्नन अश्विन (Ravichandran Ashwin) गेंद से दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करने के लिए एक दूसरे को आगे करते दिखे।

दरअसल, धर्मशाला टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम महज 218 रन पर ही सिमट गई। पहली पारी में मैच के हीरो रहे चाईनामैन गेंदबाज कुलदीप और 100वां टेस्ट मैच खेल रहे ऑफ स्पिनर अश्विन। कुलदीप ने 5 विकेट चटकाए तो वहीं, अश्विन के खाते में 4 विकेट गए जबकि जडेजा को भी एक विकेट मिला। जब इंग्लैंड की पहली पारी समाप्त होने के बाद सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे तब मैदान पर दिखे नजारें ने सभी को भावुक कर दिया।

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल ने लंबी दौड़ लगाकर लपका अद्भुत कैच, जश्न में डूबी टीम इंडिया का वीडियो आया सामने

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब भी किसी टीम का खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी स्पेल में पांच या इससे ज्यादा विकेट चटकाता हो तो वह पारी खत्म होने के बाद गेंद को हाथ में लेकर लहराता है और दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करता है। हालांकि, धर्मशाला टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट चटकाए कुलदीप ने 100वां टेस्ट खेल रहे अश्विन को यह करने को कहा जिन्होंने पारी में 4 विकेट चटकाए थे। लेकिन, अश्विन ने सम्मान साझा करते हुए गेंद को वापस कुलदीप को सौंप दिया और उन्हें ही गेंद को हाथ में लेकर दर्शकों का अभिवादन लेने को कह दिया।

यहां देखें वीडियो:

धर्मशाला टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट लेने के साथ ही कुलदीप यादव ने अपने टेस्ट करियर में 50 विकेट भी पूरे कर लिए। महज 1871 गेदों में ही कुलदीप ने इस खास उपलब्धि को हासिल कर ली। इससे पहले भारत के लिए सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड अक्षर पटेल का पास था जिन्होंने 2205 गेंदों में यह कारनामा कर दिखाया था।

यह भी पढ़ें: अश्विन को मिला 100वां टेस्ट कैप, अब तक मात्र इन 14 खिलाड़ियों ने हासिल किया है खास उपलब्धि

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।