भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लिश टीम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और जैक क्रॉली को छोड़कर लगभग सभी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। इंग्लैंड की बल्लेबाजी ने जरूर फैंस को निराश किया लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सभी का मनोरंजन करने में बिल्कुल भी पीछे नहीं रहे। अपने मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर हिटमैन ने लाइव मैच के दौरान ऐसी मजेदार बात कही कि वह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।
दरअसल, इंग्लिश पारी के 38वें ओवर में जब कुलदीप यादव ने क्रॉली को क्लीन बोल्ड किया तो अपना 100वां टेस्ट खेल रहे जॉनी बेयरस्टो बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालने के लिए क्रीज पर आए। नए बल्लेबाज के क्रीज पर आते ही रोहित ने कुलदीप के साथ रणनीति बनानी शुरू कर दी कि उन्हें नए बल्लेबाज के खिलाफ कैसी गेंदबाजी करनी है। हालांकि, इस रणनीति में तब अजीब मोड़ आ गया जब अचानक हिटमैन ने कुलदीप से हिंदी में कहना शुरू कर दिया कि वह बेयरस्टो को कोई भी गेंद फेंक सकते हैं।
रोहित और कुलदीप के बीच बातचीत का एक छोटा वीडियो क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और प्रशंसक इस पर दिलचस्प प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: अश्विन को मिला 100वां टेस्ट कैप, अब तक सिर्फ ये 14 भारतीय ही हासिल कर पाए हैं ये खास उपलब्धि
वीडियो यहाँ देखें:
On 100th test ~
"isko toh kuch bhi daal"
"Haan inko thik hai" 😂😂😂 pic.twitter.com/si7mTSdblQ
— Bishontherockz 2.0 (prev account – BishOnTheRockz) (@BishOnTheRockx) March 7, 2024
मैच की बात करें तो पहले दिन स्टंप्स तक भारत ने इंग्लैंड के 218 रनों के जवाब में 135 रन बना लिए हैं। आपको बता दें, इंग्लिश टीम की पहली पारी में जैक क्रॉली ने 79 रनों का शानदार योगदान दिया लेकिन बाकी सभी बल्लेबाज लगभग फ्लॉप साबित हुए और उन्हें बड़ा स्कोर बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने 5 विकेट लेकर गेंद से अपना लोहा मनवाया। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट झटके। रवींद्र जडेजा को भी 1 विकेट मिला।
यह भी देखें: अक्षय कुमार की गेंद पर सचिन तेंदुलकर ने जड़ा कड़क छक्का, रील और रियल खिलाड़ी की लड़ाई देख फैंस हुए गदगद