• मुंबई इंडियंस की स्टार गेंदबाद शबनीम इस्माइल ने अपना गेंदबाजी से कमाल किया।

  • गुरूवार को मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच मैच खेला गया।

WPL 2024: स्टार गेंदबाज शबनीम इस्माइल की खतरनाक गेंदबाजी के सामने चारो खाने चित हुई एलिसा हीली, देखें वीडियो
एलिसा हीली और शबनीम इस्माइल (फोटो: ट्विटर)

वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) में मुंबई इंडियंस का जलवा बरकरार है। गुरूवार, 7 मार्च को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मैच में भी हरमनप्रीत कौर की टीम ने बाजी मार ली। हालांकि, मैच में जिस तेज गेंदबाज ने एक बार फिर सबसे ज्यादा प्रभावित किया, वह मुंबई की शबनीम इस्माइल ( Shabnim Ismail)रही। स्टार दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने WPL 2024 में अपनी गेंदबाजी से विपक्षी खिलाड़ी को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इस्माइल की गेंद पर यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली को अपनी खतरनाक गेंद से चारो-खाने चित कर दिया। पारी के पांचवें ओवर में मुंबई की स्टार गेंदबाज की अंदर आती तेज गेंद ने बल्लेबाजी कर रही हिली को बोल्ड कर दिया। इस गेंद पर वह बेबस दिखी। आपको बता दें कि अपने 4 ओवर के स्पेल में इस्माइल ने महज 6 रन दिए और 1 विकेट भी चटकाए।

यह भी पढ़ें: पारी खत्म होने के बाद एक दूसरे को गेंद थमाते दिखे अश्विन और कुलदीप, देखिए भावुक कर देने वाला पल

यहां देखें वीडियो:

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने खराब शुरूआत के बावजूद 6 विकेट खोकर 20 ओवर में 160 रन बना लिए। मुंबई के लिए नेट सीवर ब्रंट ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। 31 गेंदों की अपनी पारी में ब्रंट ने 8 चौकें जड़े। उनके अलावा अमीलिया केर ( 39) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (33) रन का योगदान दिया। यूपी के लिए सबसे ज्यादा चामरी अट्टापट्टु ने 2 विकेट चटकाए जबकि राजेश्वरी गायकवाड़, दिप्ती शर्मा और साईमा ठाकुर को 1-1 विकेट हासिल हुआ।

161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऐलिसा हिली की कप्तानी वाली यूपी वॉरियर्स 20 ओवर में 9 विकेट खोकर महज 107 रन ही बना सकी और मुकाबला 42 रन के बड़े अंतर से हार गई। यूपी के लिए दीप्ति शर्मा ने अकेले लड़ाई लड़ी। उन्होंने 36 गेंदों में ताबड़तोड़ 53* रन ठोक डाले जिसमें 6 चौकें और 2 छक्के शामिल थे। हालांकि, उनका साथ किसी ने नहीं दिया। मुंबई के लिए सबसे ज्यादा सैका इशाक और नैट सिवर ब्रंट ने क्रमश: 3 और 2 विकेट चटकाए।

मुंबई इंडियंस इस जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है। मुंबई ने कुल खेले 6 मैचों में 4 मुकाबले अपने नाम किए हैं। जबकि यूपी वॉरियर्स की यह लगातार दूसरी हार है। यूपी 6 मैचों में 2 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है।

यह भी पढ़ें: धर्मशाला टेस्ट के पहले दिन अंग्रेजों पर हावी रही टीम इंडिया, गेंद और बल्ले दोनों से चमके भारतीय खिलाड़ी

टैग:

श्रेणी:: डब्ल्यूपीएल वीडियो शबनीम इस्माइल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।