वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) में एक के बाद एक कड़े मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। यही वजह है कि सभी खिलाड़ी हर एक गेंद पर अपनी जान लगा रही हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार (8 मार्च) को यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच बहस देखने को मिली।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिल्ली कैपिटल्स की शैफाली वर्मा ( Shafali Verma) और यूपी वॉरियर्स की साइमा ठाकोर (Saima Thakor) के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। मामला दिल्ली कैपिटल्स की पारी के चौथें ओवर का है जब क्रीज पर 15 रन बनाकर शेफाली खेल रही थी। यूपी के लिए गेंदबाजी कर रही साइमा के ओवर की तीसरी गेंद पर शैफाली ने मिड ऑफ के लिए शॉट खेला, लेकिन साइमा ने गेंद को पकड़ दिल्ली की बल्लेबाज की ओर गुस्से में थ्रो करने का एक्शन कर दिया। फिर क्या था शैफाली भी भड़क गई और गुस्से में कुछ बोल गई। हालांकि, अगली ही गेंद पर यूपी की गेंदबाज ने दिल्ली की सलामी बल्लेबाज शैफाली को बोल्ड कर दिया।
यह भी पढें: IPL में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले पांच क्रिकेटर, लिस्ट में चेन्नई सुपरकिंग्स के दो खिलाड़ी शामिल
यहां देखें वीडियो:
𝐅𝐥𝐨𝐰𝐞𝐫 समझे क्या? 𝐅𝐢𝐫𝐞 है ये 𝐅𝐢𝐫𝐞 🔥
Saima gets the better of Shafali in #DCvUPW!#TATAWPL #TATAWPLonJioCinema #TATAWPLonSports18#JioCinemaSports #CheerTheW pic.twitter.com/ORIYwdLEYA
— JioCinema (@JioCinema) March 8, 2024
मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वारियर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 138 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स 137 रन पर ही ऑलआउट हो गई और मुकाबला 1 रन से गवां दिया। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने की वजह से दीप्ति शर्मा (59 रन और 4 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।
प्वाइंट्स टेबल
प्लेऑफ की तरह बढ़ चुके वूमेंस प्रीमियर लीग की प्वाइंट्स टेबल पर नजर डाले तो दिल्ली कैपिटल्स 6 मैचों में 4 जीत और 8 अंक के साथ पहले नंबर है। दूसरे नंबर पर 8 अंकों के साथ मुंबई इंडियंस है। मुंबई ने कुल खेले 6 मैचों में 4 में जीत दर्ज की है। तीसरे और चौथे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और यूपी वॉरियर्स है। आरसीबी के पास कुल खेले 6 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक है वहीं, यूपी वॉरियर्स के 7 मैचों मे 3 जीत के साथ 6 अंक हैं। 2 अंक के साथ गुजरात जायंट्स आखिरी स्थान पर है। गुजरात को कुल खेले 6 मैचों में महज 2 में जीत हासिल हुई हैं।