धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली गई पहली पारी में ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अब इस तेज गेंदबाज के नाम टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट हो चुके हैं। इसी के साथ ये बड़ी उपलब्धि को हासिल करने वाले वह पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।
आपको बता दें कि धर्मशाला टेस्ट में भारत के कुलदीप यादव को आउट करते ही एंडरसन ने 700 विकेट के मुकाम को छू लिया। धर्मशाला टेस्ट मैच से पहले तेज गेंदबाज के नाम 698 विकेट थे। भारतीय के शतकवीर शुभमन गिल को बोल्ड करने के बाद वह 699वें विकेट पर पहुंच गए और आखिरकार उन्होंने 700वां विकेट भी ले लिया।
Another jewel in the crown of James Anderson 👑
➡️ https://t.co/NclpXwxcNa
#WTC25 | #INDvENG pic.twitter.com/JV12NGobAB— ICC (@ICC) March 9, 2024
आपको बता दें कि साल 2003 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले एंडरसन ने अपना पहला विकेट जिम्बाब्वे के खिलाफ लॉर्ड्स में लिया था। खास बात यह है कि स्टार तेज गेंदबाज ने अपने टेस्ट करियर की शुरूआत 5 विकेट के साथ की और अब तक लगभग 21 साल के अपने करियर में वह 700 विकेटों के क्लब में शामिल हो गए। 41 साल के एंडरसन को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 184 और टेस्ट खेलने पड़े।
यह भी पढ़ें: टेस्ट शतकों के मामले में कप्तान रोहित के नाम दर्ज हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड, रेस में पीछे छूटे कई दिग्गज क्रिकेटर
टेस्ट विकेटों के मामले में तीसरे खिलाड़ी
आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जेम्स एंडरसन (700) तीसरे स्थान पर हैं। हालांकि, बतौर तेज गेंदबाज इस उबलब्धि को छूने वाले वह पहले तेज गेंदबाज हैं। उनके ऊपर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न आते हैं जिनके नाम 708 विकेट है। मुथैया मुरलीधरन 800 विकेटों के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो दिग्गज खिलाड़ी अनुल कुंबले ने सबसे ज्यादा 619 विकेट चटकाए हैं जबकि उनके बाद आर अश्विन (516*) का नंबर आता है।
तोड़ सकते हैं वॉर्न का रिकार्ड
एंडरसन सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का मामले में शेन वार्न से ज्यादा पीछे नहीं हैं। इंग्लैंड का तेज गेंदबाज दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को पीछे छोड़ने के लिए महज 9 विकेट दूर है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि स्टार गेंदबाज एंडरसन बहुत जल्द उनके रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।