पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) में एक के बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। रविवार (10 मार्च) को नेशनल स्टेडियम कराची में लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच खेले गए मुकाबले ने फैंस को दांते तले उंगली चबाने को मजबूर कर दिया।
दरअसल, रिले रूसो की कप्तानी वाली क्वेटा ग्लेडिऐटर्स को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 4 रन की दरकार थी। हालांकि, क्रीज पर मौजूद मोहम्मद वसीम जूनियर ने शाहीन अफरीदी की गेंद को छक्के के लिए भेज दिया और मुकाबला 6 विकेट से क्वेटा के नाम करा दिया। इस जीत के साथ क्वेटा ने प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई कर लिया। यही वजह रही है कि आखिरी गेंद पर मिली जीत से हर कोई हैरान रह गया। खासतौर पर क्वेटा ग्लेडिएटर्स के मेंटर सर विवियन रिचर्ड्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वह वसीम को बधाई देने अन्य खिलाड़ियो के साथ बीच मैदान में पहुंच गए।
यहां देखिए वीडियो:
SIR VIV RICHARDS CELEBRATION SAYS IT ALL….!!!
Quetta needed 4 from the final ball, Shaheen bowling & Wasim Junior smashed a six. 🤯🔥pic.twitter.com/LRERxckPZD
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 10, 2024
क्वेटा ने 6 विकेट से मारी बाजी
लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच खेले गए मुकाबले में क्वेटा ने 6 विकेट से बाजी मार ली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लाहौर कलंदर्स ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 166 बोर्ड पर टांग दिए। लाहौर के लिए अब्दुल्ला शफीक ने 38 गेंदों में 55 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौकें और 2 छक्के निकले। वहीं, निचले क्रम में खेलने उतरे कप्तान शाहीन अफरीदी ने भी अपने बल्ले से धमाल मचाते हुए 2 चौकें और 4 छक्कों की मदद से महज 34 गेंदों में 55 रन ठोक दिए। क्वेटा के लिए अबरार अहमद ने 2 जबकि मोहम्मद आमिर और मोहम्मद वसीम ने 1-1 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: दिल थाम देने वाले मैच में शोएब मलिक ने चौका लगाकर टीम को दिलाई जीत, पत्नी सना का रिएक्शन रहा देखने लायक
लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने आखिरी गेंद पर मुकाबला अपने नाम कर लिया। क्वेटा के लिए सऊद शकील ने सबसे ज्यादा 88 रन की पारी खेली। 65 गेंदों की पारी में शकील ने 5 चौकें और 4 छक्के जड़ दिए जबकि आखिरी गेंद पर मोहम्मद वसीम जूनियर ने छक्का जड़ बचा काम पूरा कर दिया। शानदार बल्लेबाजी की वजह से शकील को प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। लाहौर के लिए शाहीन अफरीदी और जहंदाद खान को 2-2 विकेट हासिल हुआ।
प्लेऑफ में क्वेटा
लाहौर के खिलाफ मिली 6 विकेट की जीत के साथ ही क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने PSL 2024 प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। 10 अंकों के साथ क्वेटा प्वाइंटस टेबल में चौथे स्थान पर है। ग्लेडिएटर्स ने कुल खेले 9 मैचों में 5 जीत हासिल की जबकि 3 में हार और 1 मुकाबला बेनतीजा रहा। वहीं, दूसरी ओर लाहौरा कलंदर्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं। 3 अंकों के साथ लौहार प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है। शाहीन अफरीदी की टीम कुल खेले 10 मैचों में महज 1 ही मुकाबला जीत पाई जबकि 8 में हार का सामना करना पड़ा और 1 बेनतीजा रहा।