आईपीएल (IPL 2024) के शुरू होने में महज कुछ दिन ही बचे हैं। ऐसे में सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियां पूरी करने में जुटी हुई हैं। वहीं, पांच बार ट्रॉफी जीत चुकी टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम में से मुंबई इंडियंस की नजरें अपने छठें खिताब पर है। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की वापसी से IPL 2024 में मुंबई काफी तगड़ी नजर आ रही है। आईए जानते है MI की बेस्ट प्लेइंग XI, जो किसी भी टीम की धज्जियां उड़ाने का दमखम रखती है।
टॉप आर्डर
पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की जोड़ी एक बार फिर ओपनिंग करते हुए नजर आएगी। इन दोनों को जोड़ी किसी भी गेंदबाजी यूनिट की धज्जियां उड़ाने का दमखम रखती है। जबकि तीसरे नंबर पर हिटिंग के लिए मशहूर युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा आते हैं।
मिडिल ऑर्डर
मुंबई के पास मिडिल ऑर्डर में कई हिटिंग मशीन है जिसमें सूर्यकुमार यादव और टिम डेविड शामिल हैं। दोनों ही खिलाड़ी छक्के-चौके के साथ पारी को आगे बढ़ाने में माहिर हैं। यही वजह है कि ये दोनों खिलाड़ी मुंबई के मध्यक्रम की जान माने जाते हैं।
ऑलराउंडर
हार्दिक पंड्या की वापसी से मुंबई की काफी हद तक ऑलराउंडर की कमी पूरी हो गई। पंड्या अच्छी गेंदबाजी के साथ-साथ दमदार हिटिंग करते हैं। आपको बता दें कि, उनकी कप्तानी में गुजरात ने साल 2022 का आईपीएल खिताब जीता जबकि 2023 में भी टाइटंस ने फाइनल तक का सफर तय किया था। वहीं, वापस से वह अपनी पुरानी टीम मुंबई के साथ बतौर कप्तान जुड़ गए हैं। ऑलराउंडर मोहम्मद नबी, पंड्या का साथ दे सकते हैं।
गेंदबाजी
बॉलिंग यूनिट की बात करें तो स्पिन डिपार्टमेंट में अनुभवी पीयूष चावला और श्रेयस गोपाल के रूप में दमदार गेंदबाज है। जबकि फास्ट बॉलिंग में जसप्रीत बुमराह का साथ पांच करोड़ में टीम में शामिल किए गए स्टार दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी दे सकते हैं। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स से ट्रेड किए गए रोमारियो शेफर्ड भी अपना दमखम दिखाते नजर आ सकते हैं।
MI की बेस्ट प्लेइंग XI
रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, एन.तिलक वर्मा, टिम डेविड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमरा, श्रेयस गोपाल, पीयूष चावला।