• इंग्लिश क्रिकेटर हैरी ब्रूक ने आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है।

  • हैरी ब्रूक ने सोशल मीडिया पर आईपीएल से बाहर होने के सवालों पर सफाई दी है।

तो इसलिए IPL 2024 नहीं खेलेंगे हैरी ब्रूक! सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट कर बताई बड़ी वजह
हैरी ब्रूक (फोटो: ट्विटर)

हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक के आईपीएल 2024 से बाहर होने की खबर सामने आई। निजी कारणों से उन्होंने 17वें आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने से इनकार कर दिया। जिसके बाद खबर सामने आई कि दिल्ली फ्रेंचाइजी इंग्लैंड क्रिकेटर के टूर्नामेंट छोड़ जाने से काफी नाराज है जिसको देखते हुए BCCI से मामले में दखल की मांग की गई है। हालांकि, अपने ऊपर चल रही कई सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए ब्रूक ने आखिरकार बता ही दिया कि उन्होंने आईपीएल छोड़ने का फैसला बेहद भारी मन से लिया है।

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल ऑक्शन में 4 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदे ब्रूक ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट कर बताया कि हाल ही में उनकी दादी की मौत हुई है जिससे वह अभी तक उबर नहीं सके हैं। यही वजह है कि उन्होंने आईपीएल से दूर रहने का फैसला लिया है।

‘खेलने के लिए काफी उत्साहित था’

क्रिकेटर ने लिखा, ‘मैं इस बात को बताना चाहता हूं कि मैंने आईपीएल के आगामी सीजन में नहीं खेलने का फैसला लिया है, जो मेरे लिए काफी कठिन था। मैं दिल्ली कैपिटल्स टीम से इस बार खेलने के लिए काफी उत्साहित था। मेरे इस फैसले को लेकर मुझे इसके बारे में व्यक्तिगत तौर पर किसी को बताने की अधिक आवश्यकता नहीं थी, लेकिन लोग पूछेंगे कि ऐसा क्यों इसी कारण मैं इसके बारे में सभी को बता रहा हूं।’

इसके साथ ही ब्रूक ने आगे लिखा, ‘मैंने पिछले महीने अपनी दादी को खो दिया था। उनका मेरे जीवन में काफी महत्व था और मैंने अपने बचपन का अधिकतर समय उन्हीं के यहां बिताया है। जब मैं घर पर होता था तो ऐसा कोई दिन नहीं था जब मैंने उन्हें नहीं देखा हो। मुझे इस बात की खुशी है कि उन्होंने मुझे इंग्लैंड की टीम से खेलते हुए देखा है।’

यह भी पढ़ें: भज्जी ने साफ शब्दों में बताया कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलेंगे या नहीं विराट कोहली, यहां पढ़ें पूरा बयान

‘मेरे लिए परिवार से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं ‘- ब्रूक

इंस्टाग्राम पोस्ट में इंग्लिश क्रिकेटर ब्रूक ने साफ कर दिया कि उनके लिए आईपीएल से बढ़कर अपना परवार है। इसलिए वह इस टी-20 आईपीएल टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने लिखा, ‘पिछले कुछ सालों में मैंने अपनी और अपने परिवार को प्राथमिकता देना सीख लिया है, ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए परिवार से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है। हालांकि, कुछ लोगों के लिए यह आश्चर्य की बात हो सकती है, मैं जानता हूं कि यह मेरे लिए सही निर्णय है। मैं युवा हूं और आशा करता हूं कि आने वाले समय में मुझे क्रिकेट में कई और वर्ष खेलने को मिलेंगे जिनका मैं अधिकतम लाभ उठाने का इरादा रखता हूं।’ इसके साथ ही क्रिकेटर ने खासतौर पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और दिल्ली कैपिटल्स को फैसले में समर्थन देने के लिए धन्यवाद किया है।

View this post on Instagram

A post shared by Harry Brook (@harry_brook88)

कौन लेगा ब्रूक की जगह?

ब्रूक के जाने से दिल्ली कैपिटल्स के पास एक बैटर की कमी हो गई है। हालांकि, अभी तक फ्रेंचाइजी ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रूक की जगह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क को टीम में शामिल किया जा सकता है।

23 मार्च से आगाज करेगी कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2024 का आगाज 23 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले से करेगी। खास बात यह है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बतौर कप्तान दिल्ली के साथ वापस जुड़ गए हैं। दिसंबर, 2022 में रोड एक्सीडेंट के बाद से वह 14 महीनें मैदान से बाहर रहे थे।

यह भी पढ़ें: एक और इंग्लिश क्रिकेटर ने टूर्नामेंट से वापस लिया नाम, IPL टीम ने BCCI से कर डाली दखल की मांग

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल हैरी ब्रूक

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।