आईपीएल 2024 का परवान सिर पर चढ़ने को हैं। 22 मार्च से शुरू होने वाले दुनिया के सबसे बड़े टी-20 टूर्नामेंट को लेकर सभी टीमें तैयारियां पूरी करने में जुटी हुईं है। जहां एक तरफ मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) जैसे टीमें पांच-पांच खिताब जीतकर बैठी हैं और इस बार अपने छठे खिताब के लिए मैदान पर उतरेगी, तो दूसरी ओर कई ऐसी भी टीमें हैं जिन्हें अब तक ट्रॉफी का दीदार नहीं हो सका है। इस लिस्ट में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) भी आते हैं जिन्हें अब तक कुल खेले दो आईपीएल सीजन में कोई सफलता हाथ नहीं लगी। हालांकि, IPL 2024 में लखनऊ काफी मजबूत नजर आ रहा है जिसको देखते हुए कहा जा सकता है कि इस बार ट्रॉफी का सूखा खत्म हो सकता है। आईए एक टीम की बेस्ट प्लेइंग- XI पर डालते है जिसके ऊपर ये बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है।
केएल राहुल (कप्तान)
कप्तान केएल राहुल की चोट के बाद वापसी के कारण एलएसजी का बैटिंग ऑर्डर काफी मजबूत हुआ है। आईपीएल 2023 में बेंगलुरू के खिलाफ मैच के दौरान यह स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया था। टीम के बड़े स्कोरर राहुल के ऊपर टीम को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी रहने वाली है।
क्विंटन डि कॉक
स्टार अफ्रीकी बैटर क्विंटन डि कॉक की मौजूदगी से एलएसजी के लिए ओपनिंग की समस्या काफी हद तक कम हो गई है। यह धाकड़ बाएं हाथ का बल्लेबाज अपनी शानदार हिटिंग से गेंदबाजों के पसीने छूड़ा देता है। आईपीएल 2024 में डि कॉक पर काफी दारोमदार रहने वाला है।
देवदत्त पडिक्कल
युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल भी लखनऊ के लिए तुरूप का ईक्का साबित हो सकते हैं। लखनऊ ने बाए हाथ के इस बैटर को राजस्थान से ट्रेड किया है। हाल ही में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले पडिक्कल ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। इस युवा बल्लेबाज के IPL 2024 में प्रदर्शन पर सभी की निगाहें रहने वाली है।
निकोलस पूरन
वेस्टइंडीज के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन के रन मारने की क्षमता की तो दुनिया दिवानी है। आईपीएल 2023 सीजन में कुल खेले 15 मैचों में इस बल्लेबाज ने 358 रन बनाए थे। यह धाकड़ बल्लेबाज अपना हिटिंग पावर से मैच पलटने का दम रखता है। इस वजह से पूरन को आप प्लेइंग- XI में खेलते हुए देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका, शुरूआती मैचों से यह स्टार बल्लेबाज हुआ बाहर
मार्कस स्टोइनिस
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस के ऊपर एक बार फिर कप्तान केएल राहुल भरोसा कर सकते हैं। स्टोइनिस ने पिछले 2023 सीजन में कुल खेले 15 मैचों में 400 से ज्यादा रन बनाने के साथ गेंदबाजी में भी हाथ आजमाते हुए 5 विकेट चटकाए थे। धाकड़ ऑलराउंडर लखनऊ के ट्रॉफी का सूखा खत्म करने में बड़ा योगदान दे सकता है।
काइल मेयर्स
वेस्ट इंडीज के स्टार बैटर काइल मेयर्स भी IPL 2024 में टीम की बेस्ट प्लेइंग- XI का हिस्सा हो सकते हैं। मेयर्स की दमदार हिटिंग क्षमता इस बात की गवाही देती है।
क्रुणाल पंड्य
लखनऊ सुपर जायंट्स के पूर्व कप्तान क्रुणाल पंड्या टीम में ऑलराउंडर्स की लिस्ट में शामिल है। स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर पंड्या ने आईपीएल 2023 में 188 रन बनाने के साथ-साथ 9 विकेट भी झटके थे, जो प्लेइंग- XI में इनकी मौजूदगी के महत्व को दर्शाती है।
रवि बिश्नोई
युवा स्पिनर रवि बिश्नोई लखनऊ में अमित मिश्रा के बाद एकमात्र रिस्ट स्पिनर है जो किसी भी बल्लेबाजी यूनिट की धज्जियां उड़ाने में माहिर है। बिश्नोई ने 16वें आईपीएल सीजन में 15 मैचों में 16 विकेट झटके थे जो उनकी काबिलियत को दर्शाती है।
नवीन उल हक
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक लखनऊ की गेंदबाजी यूनिट का प्रमुख हिस्सा हैं। इस स्टार गेंदबाज ने 2023 में एलएसजी के लिए खेलते हुए 8 मैचों में 11 विकेट झटके थे।
यह भी पढ़ें: तो इसलिए IPL 2024 नहीं खेलेंगे हैरी ब्रूक! सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट कर बताई बड़ी वजह
शमर जोसेफ
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में गेंदबाजी से चमके वेस्टइंडीज का तेज गेंदबाज शमर जोसेफ आईपीएल 2024 में लखनऊ के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। जोसेफ को 3 करोड़ की रकम में मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। जोसेफ गेंदबाजी यूनिट को मजबूती प्रदान करेंगे।
मोहसिन खान
आईपीएल 2023 में खेले 9 मैचों में 13 विकेट लेने वाले मोहसिन खान पर इस सीजन भी नजरें रहने वाली है। युवा गेंदबाज के कंधों पर एक बार LSG के गेंदबाजी यूनिट का प्रभार रह सकता है।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में लखनऊ अपना पहला मैच 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगा। टीम की निगाहें पहले मैच में जीत के साथ टूर्नामेंट शुरूआत करने की होगी।
LSG की बेस्ट प्लेइंग- XI:
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, काईल मेयर्स, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, शमर जोसेफ, मोहसिन खान