• बांग्लादेश के सीरीज जीतने के बाद मुश्फिकुर रहीम श्रीलंकाई खिलाड़ी को चिढ़ाते नजर आए।

  • श्रालंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश ने 2-1 से बाजी मार ली।

VIDEO: सीरीज जीतने पर मुश्फिकुर रहीम की बचकानी हरकत, एंजेलो मैथ्यूज की तरह हेलमेट पकड़ श्रीलंकाई खिलाड़ियों को चिढ़ाता दिखा विकेटकीपर बल्लेबाज
मुश्फिकुर रहीम (फोटो: ट्विटर)

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच चल रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान ने 2-1 से बाजी मार ली। चटगाँव स्टेडियम में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 4 विकेट से रौंंद दिया। सीरीज जीतने के बाद जब नजमल शांतो की कप्तानी वाली यह टीम जब ट्रॉफी जीतने का सेलिब्रेशन कर रही थी तब विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) की हरकत ने सभी का ध्यान खींचा।

दरअसल, बांग्लादेश के सभी खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ जश्न मनाने के लिए तैयार थे, लेकिन रहीम के कुछ और ही इरादे नजर आए। वह हेलमेट को हाथ में लेकर साथियों को दिखाते नजर आए। जिसकी वजह से सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर हंसी-मजाक के भावन दिखे।

दरअसल, रहीम के इस तरह की हरकत के पीछे की वजह कुछ और है। टूटे हुए हेलमेट को लेकर हाथ में दिखाने में उनका इशारा श्रीलंकाई क्रिकेटर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) की ओर था। गौरतलब है कि वनडे वर्ल्ड कप के दौरान हेलमेट की वजह से पारी शुरू करने में हुई देरी के कारण मैथ्यूज को टाईम आउट करार दे दिया गया था। जिसको लेकर काफी विवाद भी हुआ। दूसरी पारी में जब कप्तान शाकिब अल हसल आउट हुए थे, तब मैथ्यूज ने अपनी घड़ी की ओर इशारा करते हुए क्रिकेटर को ट्रोल कर दिया। जिसके बाद से जब भी ये दोनों आपस में भिड़ती हैं, हेलमेट वाले विवाद को लेकर एक-दूसरे की खिंचाई करने में पीछे नहीं हटती।

यह भी पढ़ें: पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने चुनी राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग-XI, देखें किन खिलाड़ियों को दी जगह

यहां देखें वीडियो:

बांग्लादेश ने जीता वनडे सीरीज

3 मैचों की वनडे सीरीज की बात करें तो पहले मैच में बांग्लादेश ने 6 विकेट से जीत हासिल की, लेकिन दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने वापसी करते हुए 3 विकेट में मैच जीता और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। हालांकि, सीरीज डिसाइडर में बांग्लादेश को जीत हासिल हुई। इससे पहले खेली गई 3 मैचों की टी-20 सीरीज में श्रीलंका ने 2-1 से कब्जा किया था। अब 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की बारी है जिसकी पहला मुकाबला 22 मार्च से खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: WPL 2024 के फाइनल के बाद फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश, जानें किसे मिला कितना इनाम?

टैग:

श्रेणी:: मुश्फिकुर रहीम

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।