भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने हाल ही में ही इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुए धर्मशाला टेस्ट में 100 टेस्ट मैच खेलना का रिकॉर्ड हासिल कर लिया। इसके अलावा स्टार गेंदबाज ने टेस्ट सीरीज में 500 विकेट लेने का आंकड़ा भी पार कर लिया। जिस वजह से अश्विन को पूरे क्रिकेट जगत से लगातार बधाईयां मिल रही हैं।
टेस्ट सीरीज के बाद अब बारी आईपीएल की है, लेकिन इस बड़े टूर्नामेंट से पहले स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने बकायदा एक वीडियो पोस्ट कर ऐश अन्ना को 500 विकेट की उपलब्धि हासिल करने पर बधाई दी। खास बात यह है कि चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर किए गए वीडियो पोस्ट में जडेजा तमिल भाषा में बोल रहे हैं जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।
Indran Calling Chandran! 📞🫂
Wishing our Tamil Singam Ash on his Spincredible 5️⃣0️⃣0️⃣! 🥳#WhistlePodu 🦁💛 @imjadeja @ashwinravi99 pic.twitter.com/EV5k1u0y7A
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 17, 2024
उधर, तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने भी अश्विन को सम्मानित करने के लिए चेन्नई में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान क्रिकेटर की फैमिली, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पी अशोक सिगामनी, सीएसके के सीएओ कासी विश्वनाथ, दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले भी मौजूद रहे। वहीं, कार्यक्रम से जुड़ी कुछ तस्वीरें को अश्विन ने अपने ट्विटर (अब X) हैंडल पर डाला जिसके रिप्लाई सेक्शन में जडेजा ने पूछ लिया कि आपको मेरी तमिल कैसी लगी।
About last night❤️❤️❤️🙏🙏 @TNCACricket @prithinarayanan pic.twitter.com/8mikFAivAh
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) March 17, 2024
यह भी पढ़ें: IPL 2024 के लिए कमेंटेटर्स की लिस्ट हुई फाइनल, जानिए कौन-कौन से पूर्व क्रिकेटर अपनी आवाज से दोगुना करेंगे मैच का मजा
अश्विन ने जडेजा के रिप्लाई को क्वोट करते हुए जवाब दिया कि मैं आपके मैसेज से काफी प्रभावित हुआ और साथ ही हँसी भी नहीं रोक सका। इसके बाद कहानी में एक ट्विस्ट आता है जब जान्हवी कपूर नाम के एक पैरोडी अकाउंट से अश्विन के लिए बधाई लिखा हुआ आया जिसका रिप्लाई देते हुए स्टार गेंदबाज ने भी हे जान्हवी लिखा दिया। फिर क्या, पैरोडी अकाउंट ने लिखा कि सर ये एक्ट्रेस की फेक अकाउंट है जिस पर उन्होंने मजेदार जवाब देते हुए कहा कि आपको यह पैरोडी नहीं कहना चाहिए, क्योंकि मजा इस तरह से बातचीत करने में है जैसे कि आप रियल हों।
Jaddu! 😂😂🤩🤩. I couldn’t control my surprise and laughter through and through your message🤗 https://t.co/07y8Vm3Te3
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) March 18, 2024
Hey Janhvi🤩🤩
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) March 18, 2024
आपको बता दें कि पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है जब अश्विन ने किसी पैरोडी अकाउंट की ओर से किए गए मैसेज का जवाब दे दिया है। इससे कई बार फैंस के बीच कन्फ्यूजन भी हो जाता है कि आखिर यह क्रिकेटर रियल और फेक में भी अंतर कैसे नहीं निकाल पाती। हालांकि, अब यह साफ हो गया है कि अश्विन यह जानबूझकर करते हैं ताकि वह फैंस के साथ इंटरैक्ट कर सकें।
बहरहाल, आईपीएल 2024 में अश्विन राजस्थान रॉयल्स के लिए ही खेलते हुए नजर आएंगे। राजस्थान का पहला मुकाबला 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होगा।