• ऋषभ पंत की वापसी से IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम मजबूत नजर आ रही है.

  • आईपीएल 2024 में DC अपने सफर की शुरूआत 23 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले से करेगी।

रिषभ पंत की वापसी से मजबूत हुई DELHI CAPITALS! IPL 2024 के लिए टीम की बेस्ट प्लेइंग XI जो ट्रॉफी के सूखे को कर सकती है खत्म
दिल्ला कैपिटल्स (फोटो: ट्विटर)
Advertisement

आईपीएल (IPL 2024) में विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए नई किरण की उम्मीद जगा दी है। सड़क हादसे की वजह से पिछला सीजन न खेल पाने वाले पंत की इस बार बतौर कप्तान वापसी होने जा रही है जिससे टीम में एक अनुभवी बल्लेबाज की कमी पूरी हो गई।

गौरतलब है कि शुरूआती एडिशन 2008 से आईपीएल टूर्नामेंट खेल रही दिल्ली फ्रेंचाइजी के 16 सीजन बाद भी हाथ खाली है। 2020 सीजन में यह टीम फाइनल में पहुंचने में कामयाब हो गई, लेकिन ट्रॉफी जीतने से मुंबई इंडियंस ने महरूम कर दिया है। चूंकि, IPL 2024 के लिए धाकड़ बल्लेबाज पंत के अलावा कई और स्टार खिलाड़ियों की टीम में एंट्री हो गई है। ऐसे में दिल्ली के पास भी अपने ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने का शानदार मौका है। आईए जानते है कि कौन से वो ग्यारह खिलाड़ी हैं जो टीम को ट्रॉफी का स्वाद दिला सकते हैं।

डेविन वार्नर

विस्फोटर बल्लेबाजी के लिए मशहूर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी डेविन वार्नर दिल्ली को शानदार शुरूआत दिल सकते हैं। यह बल्लेबाज इनिंग के स्टार्ट से ही ही गेंदबाज को बैकफुट पर ढकेलने में माहिर है जिससे विपक्षी टीम मैच में पीछे चलती जाती है। आईपीएल 2023 में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले वार्नर पर इस बार भी निगाहें रहने वाली है।

पृथ्वी शॉ

युवा भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को तेजी से रन बनाना खासा पसंद है।  वार्नर के साथ मिलकर शॉ बड़ी ओपनिंग साझेदारी को बुनने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

मिचेल मार्श

स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श की मौजूदगी टीम को बैलेंस करती है। यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बल्ले के साथ-साथ गेंद से कमाल करके दे सकता है। पिछले सीजन में भी मार्श ने 100 से ज्यादा रन बनाने के साथ-साथ 12 विकेट झटके थे। एक बार फिर इस खिलाड़ी पर सभी की निगाहें रहने वाली है।

रिषभ पंत

पंत की वापसी से टीम को एक विकेटकीपर फिनिशर बल्लेबाज की समस्या खत्म हो गई है। यह स्टार भारतीय खिलाड़ी लंबे-लंबे छक्के मारने से पीछे नहीं हटता। यही वजह है कि जब तक पंत क्रीज पर होते हैं तब तक टीम का स्कोरकार्ड दौड़ता ही रहता है।

ट्रिस्टन स्टब्स

दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ताबड़तोड़ पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। 50 लाख की बेस प्राईस पर दिल्ली में शामिल हुए स्टब्स आईपीएल 2024 में अपनी बल्लेबाजी से बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं।

ललित यादव

बैटिंग के साथ-साथ गेंदबाजी से भी अपनी छाप छोड़ने वाले ललित यादव पर भी 17वें आईपीएल सीजन में सभी की निगाहें रहने वाली है। दिल्ली का यह खिलाड़ी जहां राइट हैड बैट्समैन फिनिशर की भूमिका निभा सकता है तो वहीं, अपनी ऑफ ब्रेक स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों को चकमा भी दे सकता है।

अक्षर पटेल

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल की मौजूदगी कैपिटल्स को बैलेंस कर रही है। अक्षर बल्लेबाजी के साथ-साथ एक अच्छे गेंदबाज का भी विकल्प हैं। पिछले सीजन में पटेल ने 250 से ज्यादा रन बनाने के अलावा 11 विकेट भी निकाले थे। आईपीएल 2024 में में इस खिलाड़ी का काफी अहम योगदान रहने वाला है।

यह भी पढ़ें: वो तीन भारतीय खिलाड़ी जो इंजरी को पछाड़ IPL 2024 में करेंगे वापसी, यहां देखें लिस्ट

कुलदीप यादव

भारत के स्टार चाईनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव एक बार फिर अपनी फिरकी का जादू फेरते नजर आ सकते हैं। हाल ही में खत्म हुई इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सीरीज में कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी की थी। रेड हॉट फॉर्म में चल रहा स्टार गेंदबाज आईपीएल में बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी करने वाला है।

खलील अहमद

तेज गेंदबाज खलील अहमद भी दिल्ली के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं। बाएं हाथ के इस गेंदबाज के पास नई के साथ-साथ पुरानी गेंद को स्विंग कराने की क्षमता है जिससे टीम को समय पर विकेट लेने में मदद करती है।

एनरिक नॉर्खिया

निजी कारणों से आईपीएल 2023 को बीच में छोड़कर स्वेदश लौटने वाले दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज नए सीजन में धमाल मचाने के लिए तैयार है। नई गेंद के साथ बेहद खतरनाक गेंदबाजी करने वाले नॉर्खिया किसी भी बल्लेबाजी यूनिट की धज्जियां उड़ाने का दमखम रखते हैं।

मुकेश कुमार

साल 2023 में 5.50 करोड़ की रकम में दिल्ली के साथ जुड़े तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की नजरें 17वें सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर टी-20 विश्व कप 2024 में अपनी जगह पक्की करने पर रहेगी। यॉर्कर फेंकने में माहिर मुकेश नई गेंद के अलावा डेथ ओवर में भी कैपिटल्स के लिए अहम कड़ी साबित हो सकते हैं।

आईपीएल 2024 में DC अपने सफर की शुरूआत 23 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगी। पंत की वापसी से उत्साहित यह टीम जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 के लिए GUJARAT TITANS की बेस्ट प्लेइंग XI, ये हैं वो ग्यारह खिलाड़ी जो GT को दिला सकते हैं दूसरा खिताब

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल दिल्ली कैपिटल्स

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।