आईपीएल 2024 (IPL 2024) में एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। दरअसल, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुरूवार ( 28 मार्च) को सीजन का 9वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया। अपने होम ग्राउंड का फायदा उठाते हुए राजस्थान ने यह मुकाबला 12 रन से जीत लिया। RR की जीत के हीरो रहे रियान पराग (Riyan Parag), जिन्होंने फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार पचासा जड़ा।
गौरतलब है कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरा राजस्थान एक समय 150 के आंकड़े को छूने के लिए संघर्ष कर रहा था, लेकिन पराग और आर अश्विन (R Ashwin) ने बल्ले से योगदान देकर टीम का स्कोर 185 पहुंचा दिया। पराग ने 45 गेंदों में 84 रन की धुआंधार पारी खेली जिसमें 7 चौकें और 6 छक्के शामिल थे। युवा बल्लेबाज ने 20वें ओवर में एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) को 25 रन मारे। दिल्ली के लिए नॉर्खिया खासे महंगे साबित हुए जिन्होंने अपने 4 ओवरों में 48 रन लुटा दिए। हालांकि, दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज को एक विकेट भी हासिल हुआ।
यहां देखें वीडियो:
Come for that shot, stay for that reaction at the end 🥵#IPLonJioCinema #RRvDC #TATAIPL #JioCinemaSports pic.twitter.com/HZfniV3mgv
— JioCinema (@JioCinema) March 28, 2024
रंग में लौटे अश्विन
वहीं, बीच के ओवरों में अश्विन ने मोर्चा संभाला। स्टार खिलाड़ी ने पहले कुलदीप यादव को एक छक्का तो उसके बाद तेज गेंदबाज नॉर्खिया को भी नहीं बख्शा और दो लगातार गगनचुंबी सिक्स मारे।
यहां देखें वीडियो:
MAXIMUMS 🆚 spin and pace 💥
Counter-attacking in style, the R Ashwin way 🔥🔥
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE#TATAIPL | #RRvDC | @ashwinravi99 pic.twitter.com/QezwUMV9Xt
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2024
186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के लिए डेविड वार्नर और ट्रिस्टन स्टब्स ने जोरदार पारियां खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। वार्नर ने 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 34 गेंदों में 49 रन बनाए जबकि स्टब्स ने आखिरी कुछ ओवरों में धुआंधार बैटिग करते हुए 23 गेंदों में 44 रन ठोक डाले जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे।