आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बीते रविवार (31 मार्च) को दो मुकाबले खेले गए। जहां पहले मुकाबले में गुजरात टाइंटस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ तो शाम के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत चेन्नई सुपरकिंग्स हुई। खास बात यह रही कि इन दोनों ही मुकाबलों के रिजल्ट से 17वें आईपीएल सीजन के प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल देखने को मिला।
दूसरे पायदान पर पहुंची CSK
दिल्ली के खिलाफ मिली 20 रनों से हार के बाद रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली सीएसके को अपना पहला स्थान गंवाना पड़ा है। अब यह टीम दूसरे पायदान पर खिसक गई है। चेन्नई के 3 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक हैं। वहीं, अब तक खेले दोनों मैचों में जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने Points Table में टॉप पोजिशन हासिल कर लिया है।
दिल्ली को हुआ फायदा
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली DC को टूर्नामेंट में मिली पहली जीत की वजह से प्वॉइंट्स टेबल में फायदा हुआ है। जहां पहले यह टीम नौवें स्थान पर थी, लेकिन अब दो पायदान के उछाल के साथ सांतवें स्थान पर पहुंच गई है। अब तक खेले 3 मैचों में 1 जीत के साथ दिल्ली के 2 अंक हैं।
यह भी पढ़ें: पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने RCB की लगा डाली क्लास, कहा- ‘अगर इस खामी को ठीक नहीं किया तो…’
गुजरात ने टॉप-4 में बनाई जगह
हैदराबाद को 7 विकेट से हराने की वजह से गुजरात को भी फायदा हुआ है। शुभमन गिल की अगुवाई वाली GT अब चौथे स्थान पर पहुंच गई है। अब तक खेले 3 मैचों में 2 जीत के साथ गुजरात के पास 4 अंक हैं। हालांकि, नेट रन रेट कम होने की वजह से वह चेन्नई से नीचे है।
अंतिम स्थान पर मुंबई
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की शुरूआत बेहद खराब रही है। अब तक खेले दोनों मैचों में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली MI को हार का मुंह देखना पड़ा जिसकी वजह से प्वॉइंट्स टेबल में यह टीम 10वें नंबर पर है। हालांकि, आज (1 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने घर में मुकाबला होने की वजह से मुंबई के पास अपना खाता खोलना का शानदार मौका है।