आईपीएल 2024 (IPL) के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 20 रनों से हरा दिया। चेन्नई की इस सीजन की यह पहली हार है। भले ही सीएसके यह मुकाबला हार गई, लेकिन उनके फैंस के लिए यह मैच खास था क्योंकि येलो आर्मी के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) इस सीजन में पहली बार बल्लेबाजी करते नजर आए। माही ने न सिर्फ पहली बार बल्लेबाजी की बल्कि बल्ले से धमाल भी मचाया।
धोनी ने 16 गेंदों में नाबाद 37 रनों की शानदार पारी खेली। हालाँकि, यह पारी उनकी टीम को हार से नहीं बचा सकी क्योंकि शुरुआती बल्लेबाज रन गति बरकरार नहीं रख सके। भले ही सीएसके मैच हार गई, लेकिन धोनी का हर शॉट फैन्स के दिलों में बस गया। आपको बता दें, धोनी करीब एक साल बाद किसी मैच में बल्लेबाजी करते नजर आए। दिल्ली के खिलाफ इस मुकाबले में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए।
CSK की हार पर धोनी की पत्नी साक्षी का रिएक्शन आया सामने!
धोनी की पत्नी साक्षी अक्सर सीएसके मैचों के दौरान स्टैंड से अपनी टीम को चीयर करती नजर आती हैं। हालांकि इस सीजन में अब तक उन्हें लाइव मैचों के दौरान स्पॉट नहीं किया गया है, लेकिन वह अपनी टीम के मैचों पर नजर बनाए हुए हैं। इसका उदाहरण हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीएसके की हार के बाद देखने को मिला।
यह भी पढ़ें: CSK के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स की ये एक गलती कप्तान ऋषभ पंत पर पड़ी भारी, लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना
दरअसल, मैच के बाद साक्षी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें धोनी की तस्वीर नजर आ रही है। इस स्टोरी के साथ उन्होंने लिखा, ‘सबसे पहले, रिषभ पंत का वापस स्वागत है, माही, ऐसा लगा ही नहीं कि हम मैच हार गए।’
Instagram story by Sakshi…!!!
– She is appreciating Pant for his comeback. 👏 pic.twitter.com/CpS7DcWzT6
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 31, 2024
मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन बनाए। दिल्ली के लिए अनुभवी डेविड वॉर्नर ने 52 रन और कप्तान ऋषभ पंत ने 51 रन की शानदार पारी खेली। जवाब में सीएसके की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी। दिल्ली के लिए मुकेश कुमार और खलील अहमद ने शानदार गेंदबाजी की।