• पाकिस्तान की कप्तानी से शाहीन अफरीदी को हटा दिया गया है।

  • बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तानी टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेलेगी।

शाहीन अफरीदी से कप्तानी छीनी जाने की बड़ी वजह आई सामने, खुद PCB ने किया स्पष्ट
शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान की कप्तानी से हटाए जाने को लेकर PCB का बयान सामने आया है। (फोटो: ट्विटर)

हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर बड़ा ऐलान किया जिसके तहत शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) से कप्तानी छीन ली गई। इसी के साथ एक बार फिर वाईट बॉल फॉर्मेट में टीम की कमान बाबर आजम (Babar Azam) को मिल गई। इस खबर के बाद पूरा क्रिकेट जगत PCB को टार्गेट करने में लग गया। क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि अफरीदी से कप्तानी छीना जाना तेज गेंदबाज का अपमान है। हालांकि, अपने ऊपर लग रहे ढेरों आरोपों के बीच बोर्ड की प्रतिक्रिया सामने आई है जिसमें शाहीन को पाकिस्तान के टी-20 कप्तानी से हटाने की वजह बताई गई है।

गौरतलब है कि पिछले साल 2023 में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन को देखते हुए बाबर ने वनडे और टी-20 की कप्तानी से इस्तिफा दे दिया था। जिसके बाद टी-20 की कमान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन को दे दी गई। वजह थी वह पाकिस्तान सुपर लीग ( PSL 2021 और 2023) में लाहौर कलंदर्स को खिताब जीता चुके हैं।

हालांकि, अफरीदी की कप्तानी में नेशनल टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों में टी-20 सीरीज में पाकिस्तान को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था। चूंकि, उन्हें टीम की कमान संभाले मुश्किल से पांच महीनें ही हुए थे, लेकिन बड़े आईसीसी टूर्नामेंट से पहले कप्तानी से हटाए जाने के लेकर बोर्ड की जमकर आलोचना होने लगी। इसी बीच बोर्ड ने बयान जारी कर बताया है कि तेज गेंदबाजी से कप्तानी छीने जाने की असल वजह वर्कलोड मैनेजमेंट है। बोर्ड का कहना है कि वे नहीं चाहते कि वर्ल्ड कप से पहले उनका मेन खिलाड़ी एक बार फिर चोटिल हो जाए।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने लाइव शो में अपने देश के क्रिकेटरों को कहा ‘ठरकी’, देखें ये वायरल वीडियो

PCB ने कहा,

“शाहीन अफरीदी ने अपने आपको स्टार तेज गेंदबाज के रूप में साबित किया है। वो कई साल से पाकिस्तान के पेस अटैक को लीड कर हैं। बोर्ड रोटेशन की अहमियत को समझता है और उनके पीक परफॉर्मेंस को मेनेटन रखना चाहता है। ये फैसला इसलिए लिया गया है, ताकि एक खिलाड़ी लंबे समय तक खेल पाए और खासकर तेज गेंदबाजों की इंजरी को मैनेज करना और भी अहम हो जाता है, क्योंकि पिछले दो साल शाहीन काफी चोटिल रहे हैं। पाकिस्तान बोर्ड नहीं चाहता है कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनका मेन खिलाड़ी एक बार फिर चोटिल हो जाए और इसी वजह से वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत उनके ऊपर से कप्तानी का भार हटाया गया है। वर्ल्ड कप 2023 में नसीम शाह के साथ ऐसा हो चुका है।”

भले ही बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम को भारत में हुए वर्ल्ड कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी, लेकिन अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 टूर्नामेंट में उनकी निगाहें कप पर रहने वाली है।

यह भी पढ़ें: एक बार फिर पाकिस्तान की कमान संभालेंगे बाबर आजम! शाहीन अफरीदी की हो सकती है छुट्टी

टैग:

श्रेणी:: शाहीन अफरीदी

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।