टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के शुरू होने में दो महीने का समय बचा हुआ है, लेकिन इससे पहले स्टार खिलाड़ी आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। खास बात यह है कि टूर्नामेंट से बाहर होने की वजह चोट नहीं बल्कि कुछ और ही है।
दरअसल, हम इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के बारे में बात कर रहे हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने के लिए वर्ल्ड कप से बाहर रहने का फैसला किया है। उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित टी-20 टूर्नामेंट में सेलेक्शन से दूर रखने की मांग की है। इससे फैसले की वजह से इंग्लैंड को आईसीसी टूर्नामेंट से पहले बड़ा झटका लगा है
गौरतलब है कि स्टोक्स पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में खेले ऐशेज सीरीज के आखिरी तीन मैचों में गेंदबाजी नहीं कर सके थे। इसकी वजह उनके घुटने में लगी चोट थी जिसके बाद से वह अब तक इससे उबर नहीं सके हैं। उस समय से वह एक प्रोपर बैटर की तरह ही टीम में खेल रहे हैं। ओडिआई रिटायरमेंट से वापसी के बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी वह इंग्लैंड के लिए बतौर बल्लेबाज ही खेले थे। हाल ही में खत्म हुए भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में स्टोक्स महज धर्मशाला टेस्ट में गेंदबाजी करते दिखे थे जिसमें उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट चटकाया था।
यह भी पढ़ें: ICC ने जारी किया T20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल, इस दिन खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला
चूंकि, स्टार ऑलराउंडर का मानना है कि आगामी वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज के लिए वह फिट रहना चाहते हैं। इस वजह से उन्होंने आईपीएल और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से बाहर रहने का फैसला किया है। इस दौरान वह कॉउंटी चैंपियनशिप में खेलकर अपनी फिटनेश हासिल करने की कोशिश करेंगे। स्टोक्स का कहना है कि बड़े टी-20 टूर्नामेंट में न खेलना आने वाले समय में उन्हें ऑलराउंडर खिलाड़ी बनने में मदद करेगा।
2 जून से शुरू होगा वर्ल्ड कप
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरूआत 2 जून को अमेरिका और कनाडा के बीच मुकाबले से होगी। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड अपना पहला मुकाबला 4 जून को स्कॉटलैंड के खिलाफ बारबाडोस में खेलेगा। इसके बाद जोश बटलर की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम का मुकाबला अपनी ग्रुप की टीमें ऑस्ट्रेलिया, ओमान और नामीबिया के साथ होगा।