• रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ मयंक यादव ने शानदार गेंदबाजी की।

  • आईपीएल 2024 के अपने चौथे मैच में आरसीबी को लखनऊ के हाथों 28 रन से हार का सामना करना पड़ा।

Watch: मयंक यादव की गेंद पर चारो खाने चित हुआ RCB का ये बल्लेबाज, गिल्लियां उड़ती हुई आई नजर
मयंक यादव ने बल्लेबाज को किया चारो खाने चित (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मंगलवार (2 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया। सीजन के 15वें मैच में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी अपने होम ग्राउंड को फायदा नहीं उठा सकी। बेंगलुरू को LSG के हाथों 28 रन से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, एक बार फिर जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया,  वो लखनऊ के तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) थे। युवा बॉलर ने अपनी धारदार गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए।

गौरतलब है कि 181 रन का पीछा करने उतरी आरसीबी को लखनऊ के गेंदबाजों ने टिकने का मौका नहीं दिया और एक-एक करके सभी खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाते गए। खास तौर पर बेंगलुरू के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Camroon Green) का विकेट तो देखने लायक था। पारी के आठवें ओवर की चौथी गेंद पर मयंक ने अंदर आती तेज गेंद फेंकी जिसके सामने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की एक नहीं चली और बोल्ड हो गए।

आपको बता दें कि इस सीजन में अनकैप्ड प्लेयर मयंक ने अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। आरसीबी के खिलाफ युवा तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में महज 14 रन दिए और 3 विकेट भी झटक लिए। ग्रीन के अलावा ग्लेन मैक्सवेल और रजत पटिदार उनका शिकार बने। वहीं, आईपीएल के 17वें सीजन में डेब्यूटेंट ने अब तक खेले दो मैचों में ही 6 विकेट झटक लिए हैं।

यह भी पढ़ें: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी, टीम में शामिल हुआ न्यूजीलैंड का ये स्टार गेंदबाज

यहां देखें वीडियो:

आईपीएल की सबसे तेज डिलीवरी

LSG के मयंक ने इस सीजन की सबसे तेज गेंदबाज फेंक डाली है। युवा बॉलर ने आरसीबी के खिलाफ 156.7 किमी/ प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के नंद्रे बर्गर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 153 किमी/ प्रति घंटे की सबसे तेज डिलीवरी फेकी थी।

बहरहाल, मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने क्विंटन डी कॉक ( 56 गेंदों में 81 रन) और निकोलस पूरन (21 गेंदों में 40 रन) की शानदार पारियों की बदौलत बोर्ड पर 181 रन टांगे। बेंगलुरू के लिए मैक्सेवल को सर्वाधिक दो विकेट हासिल हुए। जवाब में आरसीबी पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 153 रन पर ऑलआउट हो गई। बेंगलुरू के लिए महिपाल लोमरोर ने सबसे ज्यादा 33 रनों की पारी खेली। लखनऊ के लिए जहां मयंक टॉप विकेट टेकर रहे तो नवीन उल हक ने भी दो विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें: धोनी का गगनचुंबी छक्का देख खुशी से उछल पड़ीं आयशा खान, सामने आया लाइव मैच का वीडियो

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल मयंक यादव वीडियो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।