• दिनेश कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के फैनबेस पर सवाल खड़े कर दिए।

  • आईपीएल 2024 में आरसीबी की शुरूआत बेहद खराब रही है।

‘फैंस हर रोज गाली…’, RCB के फैनबेस पर दिनेश कार्तिक ने लगाया बड़ा आरोप
दिनेश कार्तिक (फोटो: ट्विटर)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के फैनबैस की खूब चर्चा होती है। इसकी वजह, अब तक 16 सीजन आईपीएल सीजन खेलने के बावजूद एक भी ट्रॉफी न जीत पाने वाली आरसीबी को उनके फैंस के दिलों में आज भी प्यार की कमी न होना है जिसका लाईव उदाहरण मैचों में देखने को मिलता है। इसी बीच बेंगलुरू के लिए खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने इस फ्रेंचाइजी के फैनबेस पर बेहद घिनौना आरोप लगा दिया है।

पिछले सीजन की तरह, आईपीएल (IPL 2024) में भी फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में आरसीबी का बुरा हाल है। इस सीजन अब तक खेले 5 मैचों में यह टीम चार मुकाबलों में मिली हार की वजह से फिलहाल अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। 17वें सीजन में आरसीबी के खराब प्रदर्शन की वजह से प्लेऑफ की राह मुश्किल लगने लगी है। हालांकि, अभी भी इस टीम के पास क्वालिफाई करने के लिए अच्छा खासा मौका है, लेकिन इसके लिए बाकी बचे मैचों में शानदार खेल दिखाना होगा।

अश्विन के यूट्यूब चैनल पर नजर आए कार्तिक

आईपीएल के इतर कार्तिक ने इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे तमिलनाडु के साथी खिलाड़ी आर अश्विन (R Ashwin) के साथ उनके यू-ट्यूब चैनल का नजर आए। इस दौरान कई मुद्दों को लेकर स्टार खिलाड़ियों के बीच चर्चा हुई। इसी दौरान अश्विन ने विकेटकीपर बल्लेबाज से आरसीबी फैंस की लॉयल्टी पर सवाल किया जिसका स्टार खिलाड़ी ने बेहद ईमानदारी से जवाब दिया। उन्होंने इशारे-इशारो में समझा दिया कि बेंगलुरू के फैंस लॉयल तो हैं, लेकिन खराब प्रदर्शन करने पर गाली देने से पीछे नहीं हटते।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 के दो मैचों का बदला शेड्यूल, अब नए तारीखों पर खेले जाएंगे ये मुकाबले

कार्तिन ने कहा,

“आरसीबी के फैंस काफी वफादार हैं। वास्तव में वो फैमिली की तरह हैं और मैं ये अच्छे और बुरे दोनों तरीकों से कह रहा हूं। अच्छी चीज ये है कि चाहे कुछ भी हो जाए, अगर मैं मैदान में आया तो फैंस मेरा नाम चीयर करेंगे और ऐसा एहसास करवाएंगे जैसे मैं इस धरती का सबसे महान प्लेयर हूं। उनका भरोसा आपके ऊपर हमेशा रहेगा। लेकिन अगर व्यक्तिगत तौर पर देखें तो यही फैंस डीएम में आकर हर रोज गाली भी देंगे। अगर मैंने आरसीबी के लिए अच्छी नहीं किया तो फिर मुझे काफी भला-बुरा कहेंगे। ना केवल मुझे, बल्कि मेरी फैमिली और मेरे जीवन में जो कोई भी है, उसको भी नहीं छोड़ेंगे। हालांकि बाहरी दुनिया के लिए वो जरुर टीम को पूरी तरह सपोर्ट करेंगे।”

यह भी पढ़ें: कौन है मयंक यादव, जिन्होंने IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन से मचा दी है सनसनी? जानें युवा क्रिकेटर से जुड़ी खास बातें

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल दिनेश कार्तिक

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।