आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (CWC23) में चोटिल हुए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने आईपीएल (IPL 2024) से वापसी की है। इस सीजन मुंबई इंडियंस के लिए बतौर कप्तान खेल रहे पंड्या का बल्ला तो बोलना शुरू कर दिया, साथ ही वह अब तक खेले गए सभी मैचों में गेंदबाजी करते भी दिखे हैं। इसी बीच पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने स्टार ऑलराउंडर पर बहुत बड़ा संगीन आरोप लगा दिया।
दरअसल, न्यूजीलैंड के पूर्व स्टार क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर साइमन डूल (Simon Doull) ने दावा किया है कि पंड्या अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। उनका मानना है कि अनफिट होने के बावजूद वह आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं जिससे उनके टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने पर तलवार लटक सकती है।
क्रिकबज से बातचीत में उन्होंने कहा, “हार्दिक पंड्या चोटिल हैं। वह मान नहीं रहे हैं, लेकिन उसके साथ कुछ तो गलत है। यह मेरी गट फीलिंग है। आप पहले मैच में पहला ओवर डालकर एक स्टेटमेंट देते हैं और फिर अचानक से आपकी जरूरत नहीं पड़ती।”
वर्ल्ड कप का अहम हिस्सा
गौरतलब है कि आईपीएल के खत्म होते ही अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत हो जाएगी। इस बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में पंड्या भारतीय टीम में काफी अहम रोल निभाने वाले हैं। अगर डूल की बात सच साबित होती है तो, यह मुंबई खेमें के साथ-साथ टीम इंडिया के लिए बहुत बुरी खबर होगी।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या की सैलरी देख चौंक जाएंगे आप, ये है Mumbai Indians के खिलाड़ियों को मिलने वाली रकम
खासे महंगे साबित हुए पंड्या
आपको बता दें कि आईपीएल के 17वें सीजन में पंड्या गेंदबाजी करते तो दिखे हैं, लेकिन उनकी खराब फॉर्म चिंता का विषय है। अब तक खेले 5 मैचों में ऑलराउंडर ने आठ ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 11.13 की इकॉनमी से 89 रन खर्च डाले हैं। हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि वह आने वाले मैचों में गेंदबाजी करते दिखाई देते हैं या नहीं।