ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) बतौर खिलाड़ी आईपीएल (IPL 2024) का हिस्सा नहीं बन सके। वजह, आईपीएल की नीलामी में उतरे 34 वर्षीय खिलाड़ी को किसी भी टीम ने तवज्जो नहीं दी। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज इस बड़े टी-20 लीग के कमेंट्री पैनल में शामिल हैं। IPL और टी20 वर्ल्ड कप की ऑस्ट्रेलियाई टीम में मौका न मिलने के बाद स्मिथ अब नए लीग में खेलते हुए नजर आएंगे।
दरअसल, अमेरिका के मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट (MLC) के दूसरे सीजन में स्मिथ खेलते दिखेंगे। टी-20 लीग की टीम वाशिंगटन फ्रीडम ने दाएं हाथ के बल्लेबाज को साईन किया है। वाशिंगटन फ्रेंचाइजी ने बकायदा सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। वहीं, अमेरिका क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, “मैं एमएलसी के सीज़न दो के लिए वाशिंगटन फ्रीडम में शामिल होने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।”
𝐒𝐦𝐮𝐝𝐠𝐞 x 𝐅𝐫𝐞𝐞𝐝𝐨𝐦 = 😍
Welcome the the family, 𝐒𝐭𝐞𝐯𝐞 𝐒𝐦𝐢𝐭𝐡 ❤️#WashingtonFreedom #MLC2024 #SteveSmith pic.twitter.com/bGrzxlsr61
— Washington Freedom (@WSHFreedom) April 11, 2024
यह भी पढ़ें: कोहली, स्मिथ, विलियमसन और रूट में से कौन है सर्वश्रेष्ठ ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी? माइकल क्लार्क ने बताया नाम
आपको जानकर हैरानी होगी कि इससे पहले साल 2023 में भी स्मिथ वाशिंगटन के साथ जुडे हुए थे। वह इस टीम के ब्रांड एंबेसडर थे। कोचिंग की जिम्मेदारी रिकी पोटिंग के संभालने के बाद से ही ये अंदेशा लगाया जा रहा था कि स्मिथ बतौर खिलाड़ी भी इस टीम के साथ जुड़ सकते हैं और आखिरकार यह हो ही गया।
वर्ल्ड कप के बाद होना हैं टूर्नामेंट
बता दें कि जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद ही MLC का बिगुल बज जाएगा। अमेरिकी टी-20 टूर्नामेंट के दूसरे सीजन की शुरूआत 4 जुलाई को होनी है।
कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी MLC का हिस्सा
स्मिथ अकेले ऐसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नहीं हैं जो जुलाई में होने वाले अमेरिकी टी-20 टूर्नामेंट में खेलेंगे। साथ ही ट्रैविस हेड भी वाशिंगटन टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा एडम जम्पा (लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स), स्पेंसर जॉनसन (नाइट राइडर्स) और टिम डेविड (एमआई न्यूयॉर्क) के लिए खेलते हुए दिखेंगे।