भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के समाप्ति के बाद अब दोनों टीम एकदिवसीय मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार है। टीम इंडिया 17 मार्च से कंगारुओं के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलेगी। वहीं इस सीरीज के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर मुंबई के गलियों में क्रिकेट खेलते नजर आए।
बता दें, वार्नर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के शुरुआती दो मुकाबले खेले थे और उसके बाद चोटिल होने की वजह से उन्हें टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा। हालाँकि अब वार्नर फिट हैं और साथ ही वह मुंबई में होने वाले पहले वनडे मैच के लिए अपनी टीम के साथ जुड़ गए हैं।
वार्नर उन विदेशी खिलाड़ी में शामिल हैं, जिनको भारत में काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मुंबई में अपने लोकल फैंस के साथ सड़क पर क्रिकेट खेला, जिसका वीडियो वार्नर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से भी साझा की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, “एक शांत सड़क मिली जहां पर मैं बड़े शॉट मार सकता हूं।”
वीडियो में वार्नर डिफेंसिव शॉट्स खेलते नजर आए। वहीं उनके साथ खेलने वाले फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस खुशनुमे पल का वीडियो बना रहा बंदा कहता है कि “अब मैं बाल डालूंगा”, और वह दूसरे को मोबाइल देकर कहता है कि “वीडियो बना।” ऐसे में वार्नर का गली क्रिकेट खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो यहाँ देखें:
David Warner hit the streets of Mumbai for a game of gully cricket 🏏
(📹 via @davidwarner31 / IG) pic.twitter.com/5PQ0evDGIv
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 15, 2023
वहीं, वार्नर इस सीजन इंडियन प्रीमियर लीग में नियमित कप्तान ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व करेंगे। वार्नर पूर्व में 2009 और 2013 के बीच तत्कालीन दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा थे। इसके बाद, सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें खरीद लिया और एक साल बाद वह कप्तान बने। 2016 में वॉर्नर सनराइजर्स को खिताब भी दिलाया।