दिसंबर 2022 में रोड एक्सीडेंट की वजह से लगभग 14 महीने क्रिकेट से दूर रहने के बाद आखिरकार भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मैदान पर वापसी कर ली। आईपीएल 2024 में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए बतौर कप्तान खेल रहे हैं। खास बात यह है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ने धीरे-धीरे लय भी पकड़ ली है। अब तक खेले छह मैचों में उन्होंने 194 रन बनाए हैं जिसमें दो पचासे शामिल हैं। आप पंत को एक शानदार खिलाड़ी के रूप में तो जानते हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है कि उन्हें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की तरह गाड़ियां रखने का भी शौक है।
आपको बता दें कि पंत की एक समय i-20 कार खरीदने की चाहत हुआ करती थी, लेकिन आज के समय में स्टार क्रिकेटर के पास बीएमडब्लू समेत कई कार है। यहां देखिए उनकी कार कलेक्शन।
ऑडी A8
बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज महंगी कारों में से एक ‘ऑडी A8’ के मालिक हैं। यह गाड़ी बेहद आरामदायक सीट और बेहतर फीचर्स के लिए जानी जाती है। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.3 करोड़ रुपये है।
मर्सिडीज बेंज सी क्लास
ऑडी के अलावा पंत के पास मर्सिडीज बेंज सी क्लास के रूप एक और लग्जरी गाड़ी है। इसकी कीमत भारतीय रूपयों में 55 लाख के करीब है।
यह भी पढ़ें: कितना कमाते हैं ऋषभ पंत और ईशांत शर्मा? DELHI CAPITALS के खिलाड़ियों की सैलरी देख चौंक जाएंगे आप
मर्सिडीज बेंज GLC एसयूवी
आपको बता दें कि ‘मर्सिडीज बेंज GLC’ भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज की वह गाड़ी है जिसमें सफर करते हुए उनका एक्सीडेंट हो गया था। 85 लाख से लेकर 2 करोड़ के प्राइस रेंज में आने वाली इस गाड़ी ने ही क्रिकेटर की जान बचाई थी। वजह, एक्सीडेंट की वजह से कार के परखच्चे उड़ गए थे, लेकिन पंत की जान बच गई।
पीली फोर्ड मस्टैंग
अक्सर भारत में न देखे जाने वाली कार ‘पीली फोर्ड मस्टैंग’ के भी पंत मालिक हैं। बेहद लग्जरी कार में शुमार यह पीली कार क्रिकेटर के आलीशन जिंदगी को बयां करती है। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि महज कुछ ही सेकेंड में 100 की स्पीड पकड़ने वाली इस कार की कीमत भारतीय बाजार में 2 करोड़ रूपये से ज्यादा है।