जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर पाकिस्तानी टीम ने तैयारियां शुरू कर दी है। हालांकि, बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम के लिए आईसीसी टूर्नामेंट तो दूर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतना मुश्किल लग रहा है।
दरअसल, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा मैच रविवार (21 अप्रैल) को रावलपिंडी स्टेडियम में खेला गया। अनुभवी किवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड की ‘बी’ टीम ने भी स्टार खिलाड़ियों से भरी मेजबान को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 178 रन बनाए। जवाब में माइकल ब्रेसवेल की अगुवाई वाली मेहमान टीम ने 10 गेंद रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया। खासतौर पर मैच में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को 3.2 ओवर में 37 रन पड़े।
एक-एक की बराबरी पर सीरीज
पाकिस्तान दौरे पर गई किवी टीम ने तीसरे मैच में जीत के साथ 5 मैचों में सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। जहां पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था तो वहीं, दूसरे मैच में पाकिस्तान ने बाजी मारी थी।
यह भी पढ़ें: IPL ही नहीं WPL से भी बेहद कम है पाकिस्तान सुपर लीग की प्राइज मनी, यहां देखें PSL 2024 के विजेता और उपविजेता को कितनी रकम मिली
नहीं खेल रहे न्यूजीलैंड के कई अनुभवी खिलाड़ी
आपको बता दें कि, पाकिस्तान में टी-20 सीरीज खेलने गई किवी टीम को बी टीम बोलने के पीछे वजह है। दरअसल, न्यूजीलैंड के अधिकतर क्रिकेटर आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं। इस लिस्ट में ट्रेंट बोल्ट, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, डेरियल मिचेल, मिचेल सैंटनर समेत कई और शामिल है। दूसरी तरफ अनुभवी मोहम्मद आमिर की पाकिस्तानी टीम में वापसी हो गई जिससे गेंदबाजी यूनिट काफी मजबूत नजर आ रही है। ऐसे में क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाबर की टीम अगर इस बी किवी टीम से हार जा रही है तो उनसे वर्ल्ड जैसे बड़े टूर्नामेंट जीतने की अपेक्षा कैसे की जा सकती है।
अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अपने सफर की शुरूआत 6 जून को करेगा। पहले मैच में इस टीम के सामने अमेरिका की टीम होगी। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि बाबर की बतौर कप्तान वापसी से पाकिस्तानी टीम आईसीसी टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन कर पाती है।