आईपीएल 2024 मुंबई इंडियंस के लिए किसी बुरी सपने से कम नहीं जा रहा है। आखिरी बार 2020 में आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई अगले तीन सीजन यानि 2021, 2022 और 2023 में बड़ा कारनामा नहीं कर सकी है जबकि 2024 में भी इस टीम की हालत खराब है। नए कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में MI को अब तक खेले 8 मैचों में महज 3 में जीत नसीब हुई है। ऐसे में इस टीम के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें भी धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है। हालांकि, अब तक पांच मुकाबले हारने के बावजूद मुंबई के लिए प्लेऑफ में जाने के दरवाजे अभी भी खुले हुए हैं। यानी अभी भी इस टीम के पास टॉप-4 में जगह बनाने का मौका है।
आपको बता दें कि, मुंबई फिलहाल 6 अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर काबिज है। यहां से इस टीम के छह मैच बचे हुए हैं। ऐसे में मुंबई को प्लेऑफ का टिकट लेने के लिए बाकी सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी जिससे टीम के कुल 18 अंक हो जाएंगे। हालांकि, एक भी हार टॉप-4 में एंट्री के समीकरण को खराब कर सकता है। 2022 और 2023 के आंकड़ों पर नजर डाले तो, 16 अंकों के साथ लीग स्टेज फिनिश करने वाली टीम को क्वालिफिकेशन के लिए दूसरे मैचों के रिजल्ट पर निर्भर रहना पड़ा है। ऐसे में अगर मुंबई अपने आगामी छह मैचों में पांच में जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है तो भी क्वालिफाई करने की उम्मीदें जिंदा रहेगी। लेकिन, यहां से दो हार पंड्या एंड कंपनी को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा देगा।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या की सैलरी देख चौंक जाएंगे आप, ये है Mumbai Indians के खिलाड़ियों को मिलने वाली रकम
कैसा रहा मुंबई का अब तक का सफर
आईपीएल के 17वें सीजन में मुंबई की शुरूआत बेहद खराब रही। पहले मैच में ही पंड्या की टीम को गुजरात टाइटंस के हाथों 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने भी 31 रनों से पीट दिया। हार का सिलसिला यह खत्म नहीं हुआ। होम ग्राउंड वानखेड़े में खेले सीजन के अपने तीसरे मैच में भी मुंबई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। हालांकि, इसके बाद MI लगातार मैचों में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू को हराकर जीत की पटरी पर लौटी, लेकिन फिर अगले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 रन से हरा दिया। अपने सातवें मैच में पंजाब किंग्स को 9 रनों से हराने के बाद मुंबई की जान में जान आई, लेकिन फिर आठवें मैच में RR ने 9 विकेट से रौंद दिया।