आईपीएल 2024 मुंबई इंडियंस के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं जा रहा। इस सीजन के अपने आठवें मैच में मुंबई को 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ MI की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को भी बड़ी झटका लग गया।
दरअसल, सोमवार (22 अप्रैल) को मुंबई और राजस्थान रॉयल्स के बीच सीजन का 38वां मुकाबला खेला गया। अपने होम ग्राउंड में खेलने उतरी राजस्थान को 20 ओवर में 180 रन का टारगेट मिला। जवाब में संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम ने आठ गेंद रहते 183 रन बना लिए। इसी के साथ राजस्थान ने मुंबई के खिलाफ सवाई मानसिंह स्टेडियम में अपने रिकॉर्ड को कायम रखा जिसमे आखिरी बार MI को 2012 में इस मैदान पर जीत मिली थी। उधर, सीजन की पांचवीं हार से मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या तिलमिला उठे हैं। इस कड़ी में उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगा दी है।
पंड्या ने कहा, “हमने शुरुआत में ही खुद को परेशानी में डाल लिया। जिस तरह से तिलक और नेहल ने बल्लेबाजी की – वह शानदार थी। मुझे नहीं लगता कि जब हमने कुछ विकेट जल्दी खो दिए थे तो हमने सोचा था कि हम 180 तक भी पहुंच पाएंगे। हमने अच्छा अंत नहीं किया और इसीलिए हम 10-15 रन कम रह गए।”
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से पहले टॉप फॉर्म में जसप्रीत बुमराह, IPL 2024 में खूब चटका रहे हैं विकेट
MI के कप्तान ने आगे कहा, “गेंदबाजी में हमें गेंदों को स्टंप्स पर रखना था, लेकिन हमने उन्हें पावरप्ले में शरीर से दूर गेंदबाजी की। यह मैदान पर हमारा सबसे अच्छा दिन नहीं था। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया। हर कोई अपनी भूमिका जानता है, हमें अपनी गलतियों को सुधारने की जरूरत है और उन्हें दोहराया नहीं जाए।”
पंंड्या की कप्तानी में मुंबई का हाल बेहाल
पंड्या के लिए यह सीजन अच्छा नहीं गुजर रहा है। उनकी कप्तानी में अब तक मुंबई को पांच मैचों में हार मिली है और टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा पर सिर पर मंडराने लगा है। यहां से इस टीम को टॉप-4 में एंट्री करने के लिए बाकी बचे सभी छह मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। एक और हार क्वालिफिकेशन के समीकरण को खराब कर देगी।