दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 क्रिकेट लीग के चर्चे तो सभी देशों में होते हैं। 2008 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट में जहां एक समय महज 8 टीमें खेला करती थी, लेकिन 2022 में दो और टीमों का इजाफा हो गया। इसमें एक तो लखनऊ सुपर जायंट्स तो दूसरी गुजरात टाइटंस थी। आईपीएल 2022 में पहली बार मैदान पर खेलने उतरी गुजरात की टीम को लेकर कई लोग यह मान बैठे थे कि इस फ्रेंचाइजी के मालिक जय शाह हैं जो फिलहाल बीसीसीआई के सेक्रेटरी हैं। हालांकि, सच्चाई तो कुछ और ही है। आज हम आपको बताएंगे, असल में शुभमन गिल की कप्तानी में आईपीएल का 17वां सीजन खेल रही इस टीम का मालिक कौन है।
बता दें कि आईपीएल 2021 ऑक्शन में गुजरात की फ्रेंचाइजी खरीदने के लिए कई कंपनियों के बीच होड़ मची थी। लेकिन, अंतत: सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ग्रुप ने सर्वाधिक 5,625 करोड़ी की बोली लगाई और इस टीम का मालिकाना हक अपने जिम्मे ले लिया। फिलहाल, जीटी के CEO की जिम्मेदारी अरविंदर सिंह संभाल रहे हैं।
कंपनी के बारे में
बता दें कि, सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स भारत की कंपनी नहीं है। यह एक लक्जमबर्ग में स्थित एक फ्रांसीसी इक्विटी और इनवेंस्टमेंट कंपनी है। इसकी शुरूआत डोनाल्ड मैकेंज़ी, जिरी ज़्रस्ट, रोली वैन रैपर्ड और स्टीव कोल्ट्स ने 1981 में की थी। आज की तारीख में यह कंपनी दुनियाभर के बड़े इनवेंस्टमेंट कंपनी के रूप में जानी जाती है। खास बात यह है कि 2022 में क्रिकेट फ्रेंचाइजी को खरीदने से पहले भी इस कंपनी ने खेल में निवेश कर रखा था। सीवीसी के इंग्लैंड की रग्बी यूनियन लीग और यूनाइटेड रग्बी चैम्पियनशिप में भी हिस्सेदारी है।
यह भी पढ़ें: रोहित और विराट से बेहद कम है बाबर-रिजवान की सैलरी, खुद ही देख लिजिए PCB अपने खिलाड़ियों को कितनी देता है रकम
आईपीएल में गुजरात का दबदबा
जहां एक तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स जैसी आईपीएल टीमें आज तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। वहीं, दूसरी ओर, गुजरात ने अपने पहले सीजन यानि 2022 में ही अंक तालिका में टॉप करते हुए पहला खिताब जीत लिया। टीम यही नहीं रूकी, 2023 में भी हार्दिक पंड्या की कप्तानी में जीटी ने फाइनल तक का सफर तय किया था। अब देखने दिलचस्प होगा कि पंड्या के मुंबई में जाने के बाद गिल की कप्तानी में यह टीम कैसा प्रदर्शन कर पाती है।