आईपीएल 2024 में लगभग हर रोज रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। खासकर बीते शुक्रवार (27 अप्रैल) का दिन तो आईपीएल के इतिहास में दर्ज हो गया है। ईडन गार्डन में खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के दिए 262 रन के टारगेट को 8 गेंद रहते हासिल कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हाई स्कोर बनाने के बावजूद मिली हार ने कोलकाता को अंक तालिका में कमजोर कर दिया है जबकि पंजाब को फायदा पहुंचा है।
कोलकाता के खिलाफ मिली पंजाब की इस सीजन की यह तीसरी जीत रही। इसी के साथ सैम करन की अगुवाई वाली इस टीम को अंक तालिका में एक पायदान का लाभ मिला है। अब PBKS नौवें से आठवें स्थान पर जा पहुंची है। फिलहाल, पंजाब के खाते में महज 6 अंक है। दूसरी ओर, कोलकाता को एक भी पायदान का नुकसान नहीं हुआ है। अब भी यह टीम 8 मैचों में 5 जीत यानि 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है।
टॉप-4 टीमों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स अब भी 14 अंकों के साथ पहले पायदान पर मौजूद है। दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमश: कोलकाता, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स है। तीनों ही टीमों को 10-10 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट की वजह से पॉजिशन में अंतर है।
यह भी पढ़ें: कौन है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का मालिक? इस बिजनेसमैन के नाम है ये बड़ी IPL फ्रेंचाइजी
ऑरेंज कैप होल्डर्स लिस्ट की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के विराट कोहली अब भी आगे चल रहे हैं। उन्होंने 9 मैचों में 61 की औसत से 430 रन बना डाले हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर केकेआर के सुनील नरेन आ गए हैं। नरेन ने अब तक खेले 8 मैचों में 357 रन जड़ दिए हैं। जबकि, चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ इस रेस में तीसरे पायदान पर है। उन्होंने 8 मैचों में 349 रन बनाए हैं।
पर्पल कैप की रेस में जसप्रीत बुमराह पिछड़ गए हैं। अब हर्षल पटेल 9 मैचों में 14 विकेट लेने की बदौलत पहले नंबर पर आ चुके हैं। बुमराह दूसरे नंबर पर जा पहुंचे हैं। उनके नाम 8 मैचों में 13 विकेट दर्ज है। रेस में स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल भी बने हुए हैं जिन्होंने ने भी अब तक खेले 8 मैचों में 13 विकेट झटके हैं।