दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग यानि आईपीएल में हर खिलाड़ी खेलना चाहता है। वजह, यह लीग मोटा पैसा देने के साथ-साथ खिलाड़ियों को वर्ल्ड लेवल का स्तर देता है। साथ ही इस लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों की सैलरी करोड़ों में होती है। आईपीएल 2024 की बात करें तो मिचेल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी हैं जिन्हें इस सीजन खेलने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स 24.75 करोड़ रूपए दे रही है। लेकिन, क्या आप जानते हैं, मैच में फैंस को मनोरंजित करने वाली चीयरलीडर्स की सैलरी कितनी है। अगर नहीं तो, आज हम आपको इस सवाल का जवाब देंगे।
बता दें कि चीयरलीडर्स का काम मैच में फैंस को एंटरटेन करना होता है। इसके लिए वो मैच में चौके और छक्के पर डांस करती हैं। साथ ही इनिंग्स ब्रेक के दौरान भी वो फैंस की एनर्जी को जगाए रखती हैं। मैच में चीयरलीडर्स को रखने की शुरूआत आईपीएल के पहले एडिशन यानि 2008 से हो गई थी। हालांकि, 2020 और 2021 में कोविड को देखते हुए उन्हें मैदान से दूर रखा गया, लेकिन इस महामारी के खत्म होते ही वापस से चीयरलीडर्स ने अपना काम शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: खूबसूरती में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को मात देती हैं ट्रैविस हेड की वाइफ, यहां देखें तस्वीरें
चीयरलीडर्स की सैलरी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईपीएल में चीयरलीडर्स की सैलरी 14,000 से लेकर 25,000 के बीच है जो हर मैच पर लागू होती है। हालांकि, सभी टीमों के चीयरलीडर्स को मिलने वाली रकम अलग-अलग है। सोर्स के अनुसार, केकेआर ऐसी फ्रेंचाइजी है जो अपने चीयरलीडर्स को हर मैच के लिए सबसे ज्यादा 24,000 से 25,000 हजार के बीच सैलरी देती है। जबकि, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू प्रति मैच 20,000 रूपए देती है। चूंकि, अधिकतर चीयरलीडर्स विदेशों से भारत आती है। ऐसे में उन्हें सैलरी के अलावा रहने, खाने और ट्रैवलिंग का भी पैसा आईपीएल फ्रेंचाइजी ही देती है।
बता दें कि आईपीएल टीमों का चीयरलीडर बनना आसान नहीं होता है। इसके लिए लड़की को डांसिंग, मॉडलिंग और बड़ी भीड़ के सामने परफॉर्मेंश करने का अनुभव होना चाहिए। उनका सेलेक्शन कई लेवल पर इंटरव्यू और टेस्ट के जरिए होता है।