टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर लगभग सभी बड़ी टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की भी घोषणा हो चुकी है जिसमें शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन जैसे युवा चेहरे शामिल हैं। टीम में तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज और युवा अर्शदीप सिंह को दी गई है। हालांकि, जिस चीज की उम्मीद फैंस को थी, आखिरकार वो हो ही गया। एक बार फिर सेलेक्टर्स ने अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को नजरअंदाज कर दिया। ऐसे में अब सवाल उठने लगे है कि क्या भुवनेश्वर का करियर खत्म हो चुका है।
भारत के लिए 2012 में टी20 इंटरनेशनल मे डेब्यू करने वाले भुवनेश्वर ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप में 13 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने महज 5.97 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट झटके हैं। टी20 क्रिकेट में इतनी कम इकॉनमी से गेंदबाजी करनी की वजह से वो तारीफ के काबिल हैं। हालांकि, उनका हालिया फॉर्म बेहद खराब रहा है। आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के प्रमुख गेंदबाज अब तक खेले 9 मैचों में महज 5 विकेट झटक सके हैं। ध्यान देने वाली बात है कि इस दौरान उनका इकॉनमी 10 से ऊपर का है जो गेंदबाज की काबिलियत के हिसाब से खराब रिकॉर्ड है।
यह भी पढ़ें: केएल राहुल और रिंकू सिंह की होगी भारतीय टीम में एंट्री! इतने तारीख तक स्क्वाड में किया जा सकता है बदलाव
भुवनेश्वर के लिए बंद हो चुके हैं दरवाजे
गौरतलब है कि भारतीय सेलेक्टर्स भविष्य में टीम को आगे ले जाने वाले खिलाड़ियों की तरफ देख रहे हैं। युवा गेंदबाजों की लिस्ट में अर्शदीप सिंह, आवेश खान, खलील अहमद, लखनऊ के लिए इस सीजन उभरते मयंक यादव जैसे खिलाड़ी हैं। वर्ल्ड कप की स्क्वाड में बुमराह और सिराज के साथ अर्शदीप हैं जबकि खलील और आवेश बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम के साथ जाएंगे। इससे साफ जाहिर होता है कि पुराने खिलाड़ियों में खासकर भुवनेश्वर की आने वाले समय में जगह बनती नहीं दिख रही है। वह भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय टीम से भी बाहर रहे थे।