युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) उन भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने बहुत कम समय में क्रिकेट में अपना नाम बना लिया है। आईपीएल 2020 से डेब्यू करने वाले जायसवाल का अब कद इतना बढ़ा चुका है कि उन्हें अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड 2024 की भारतीय टीम में जगह मिली है। जिसके बाद से वह सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहे हैं। ऐसे में फैंस उनकी कमाई जानने को लेकर काफी उत्सुक हैं। आज हम आपको इस सवाल का जवाब देंगे।
जायसवाल की आईपीएल सैलरी
बता दें कि जायसवाल को अपने करियर में ब्रेक 2020 आईपीएल ऑक्शन में मिला था जब उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 2.4 करोड़ की रकम में खरीदा। इस फ्रेंचाइजी ने उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया जिसकी बदौलत आईपीएल 2022 में भी टीम ने उन्हें 4 करोड़ की रकम देकर रिटेन कर लिया। आईपीएल 2024 में भी उनकी आईपीएल सैलरी इतनी ही है।
इसके अलावा वह बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के बी केटेगरी में शामिल हैं। यानी बोर्ड की तरफ से उन्हें सलाना सैलरी के रूप तीन करोड़ रूपए मिलते हैं। इसके अलावा जायसवाल ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी कमाई करते हैं। वह कई बड़े ब्रांड्स के साथ जुड़े हुए हैं जिसमें जेबीएल इंडिया, फायर बोल्ट समेत कई कंपनियां शामिल है। इसके अलावा एड शूट के जरिए भी वह मोटा पैसा कमाते हैं।
यह भी पढ़ें: इस मिस्ट्री गर्ल को अपना दिल दे बैठे हैं यशस्वी जायसवाल! देखिये कौन है ये खूबसूरत लड़की
नेटवर्थ
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 में जायसवाल की कुल नेटवर्थ करीब 16 करोड़ रूपए की है। हालांकि, उनकी पूरी कमाई बीसीसीआई, आईपीएल और ब्रांड्स के जरिए ही होती हैं। हाल ही में स्टार क्रिकेटर ने मुंबई में 5 करोड़ का एक फ्लैट खरीदा है जिसने खूब सुर्खियां बटोरी।